बस एक चीज की इंतजार, फिर शुरू हो जाएगी कड़ाके की ठंड, IMD ने दे दी खुशखबरी

3 weeks ago

Weather Update: दिवाली बीत गई और नवंबर का भी शुरुआत हो गया. सुबह और शाम की सिहरन को छोड़ दें तो, पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहीं नामोनिशान नहीं दिख रहा. वहीं दिवाली के बाद से तो दिल्ली का बहुत बुरा हाल है. हवा प्रदूषण अचानक से काफी बढ़ गया. एक्यूआई भी लगभग 400 के करीब पहुंच गया, जो अत्यंत खतरनाक है. हालांकि, मौसम विभाग ने गुड न्यूज देते हुए बताया कि प्रदूषण ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा और ठंड भी जल्द ही दस्तक दे सकती है. बस एक मौसमिक प्रणाली का इंतजार हो रहा है.

मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर की शुरुआत से पाकिस्तान और हिमालय की तरफ से चलने वाली उत्तर और उत्तर पश्चिमी हवाई तेज हो गई हैं. इसलिए दिल्ली में फैला वायु प्रदूषण जल्दी साफ हो जाएगा. हालांकि, ये हवाएं काफी सूखी हुई हैं तो इसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में नवंबर की शुरुआत में भी काफी शुष्क महसूस हो रहा है और तापमान भी बढ़ा हुआ है. उत्तर-पश्चिम भारत पश्चिमी विक्षोभ की कमी से ना तो मिडिल ईस्ट में और न ही पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. जैसे ही बर्फबारी की शुरुआत होगी यह हवाएं ठंड लेकर पूरे मैदानी भाग में फैल जाएंगी.

दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण के बाद भी अधिकारी खुशी जता रहे हैं. ऐसा इसलिए कि दिल्ली प्रदूषण बोर्ड ने दावा किया है कि इस दिवाली वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में कोई खास बदलाव नहीं आया, भले ही प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन किया गया हो. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बृहस्पतिवार को 328 तक पहुंच गया था जो दिवाली के एक दिन बाद बढ़कर 360 हो गया. इसमें हालांकि ज्यादा वृद्धि नहीं हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल दिवाली की तुलना में पीएम 2.5 के स्तर में चार प्रतिशत की कमी आई है, जबकि पीएम 10 (जिसमें 10 माइक्रोमीटर या इससे कम व्यास वाले कण होते हैं) के स्तर में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोन दाना जैसे ही कमजोर हुआ दक्षिण भारत में पूर्वी और उत्तर पूर्वी हवाएं काफी तेज हो गई हैं. यहां पर उत्तर-पूर्वी मानसून की वजह से तमिलनाडु, केरल और पांडिचेरी में लगातार बारिश हो रही है. आज यानी शनिवार को भी दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग में इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, शुक्रवार की बात की जाए तो तामिलमाडु में 110 मिलीमिटर, कोस्टल कर्नाटक, गोवा और केरल में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग में बताया कि उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में ठंड महसूस होने लगी है. दीपावली के बाद ही बिहार में ठंड की शुरुआत होने की संभावना थी. हालांकि न्यूनतम तापमान अभी औसत से 1 से 4.5 तक ज्यादा बना हुआ है. बिहार में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, जिसके वजह से हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है.

Tags: Delhi weather, Weather Udpate, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

November 2, 2024, 05:59 IST

Read Full Article at Source