बहन से बदसलूकी का बदला, नाबालिगों ने खेला खूनी खेल, दोस्तों ने ही ले ली जान

4 weeks ago

Last Updated:December 14, 2025, 07:54 IST

Patna Crime News : पटना सिटी के कचौड़ी गली में हुई 16 वर्षीय अमर कुमार की हत्या सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि उस गुस्से का नतीजा थी जो बहन से बदसलूकी के बाद हिंसा में बदल गया. पटना सिटी के कचौड़ी गली में हुई 16 वर्षीय किशोर अमर कुमार की हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है.

बहन से बदसलूकी का बदला, नाबालिगों ने खेला खूनी खेल, दोस्तों ने ही ले ली जानसिटी डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने मामले की जानकारी साझा की.

पटना. बिहार की राजाधानी पटना के पटना सिटी इलाके में एक बड़ा कांड हुआ था जिसका उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. चौक थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज निवासी अमर कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, अमर का अपने एक नाबालिग दोस्त की बहन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी रंजिश में दोस्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते गुरुवार की देर रात कचौड़ी गली में अमर की बेरहमी से पिटाई की थी जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

पटना सिटी हत्याकांड का खुलासा

16 वर्षीय किशोर अमर कुमार की पीट-पीटकर की गई हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आगे बताया कि अमर के दोस्तों ने ही पीट-पीटकर अमर की हत्या कर दी थी और उसे मरा हुआ समझकर एनएमसीएच अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गए थे,, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, वहीं गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.

16 साल के किशोर की पीट-पीटकर हत्या

संवाददाता सम्मेलन पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित डीएसपी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने मामले में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हुए घटना में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया. डीएसपी के अनुसार, मृतक अमर कुमार का अपने नाबालिग दोस्त की बहन के साथ झगड़ा हुआ था, इसी विवाद को लेकर गिरफ्तार नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीते गुरुवार की देर रात अमर कुमार की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

नाबालिगों की हिंसा ने छीनी किशोर की जिंदगी

मृतक की मां द्वारा इस संबंध में स्थानीय चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हिरासत में लिए गए नाबालिगों को मीडिया के समक्ष उपस्थित कराए जाने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि घटना में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि किशोरों के बीच छोटे विवाद कैसे जानलेवा अपराध में बदलते जा रहे हैं.

About the Author

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

First Published :

December 14, 2025, 07:54 IST

homebihar

बहन से बदसलूकी का बदला, नाबालिगों ने खेला खूनी खेल, दोस्तों ने ही ले ली जान

Read Full Article at Source