बहू पर टिप्पणी का विरोध करने पर ससुर की हत्या, गर्दन में पेचकस से किया वार

1 hour ago

Last Updated:December 29, 2025, 13:40 IST

पानीपत की जसबीर कॉलोनी में अमन ने बहू पर टिप्पणी रोकने पर राकेश कुमार की पेचकस से हत्या कर दी. आरोपी फरार है, पुलिस जांच में जुटी है. 48 घंटे में दूसरा मर्डर.

बहू पर टिप्पणी का विरोध करने पर ससुर की हत्या, गर्दन में पेचकस से किया वारR_HR_PANIPAT_MURDER_29DEC_SUMIT

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले में बहू पर टिप्पणी करने से रोकने पर एक शख्स ने, उसके ससुर की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. 48 घंटे में जिले में यह दूसरा मर्डर हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, थाना तहसील कैंप एरिया की जसबीर कॉलोनी में श्रमिक राकेश कुमार की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी. उसका कसूर सिर्फ इतना था की, उसने बहू पर की गई छींटाकशी का विरोध किया था. छींटाकशी करने वाले आरोपी ने पेचकस गोदकर हत्या कर दी. वारदात रविवार शाम पौने 7 बजे के करीब की है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. शहर में तीन दिन में ये दूसरी हत्या है.

मृतक के चचेरे भाई शिव कुमार ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव फतेहपुर बुजुर्ग का रहने वाला है. तहसील कैंप की जसबीर कॉलोनी में किराए पर रहता है. साथ में ताऊ का बेटा राकेश व भतीजा भी कमरा किराये पर लेकर रहता है. राकेश फैक्ट्री में काम करता था. भतीजे की पत्नी भी फैक्ट्री में काम करती है, जो रविवार को शाम के समय फैक्ट्री से आई थी. तभी कॉलोनी का रहने वाला आरोपी अमन ने बहू पर अभद्र टिप्पणी की.

बहू ने अपने चाचा राकेश को बताया. इस पर राकेश ने आरोपी की हरकत पर विरोध जताया. उनके बीच इसी बात पर कहासुनी भी हुई. फिर मामला सुलझ गया. कुछ समय बाद राकेश नीचे गली में घूम रहा था. आरोप है कि तभी अमन साथियों संग आया और राकेश पर पेचकस से हमला कर दिया. गर्दन के पास वार होने पर उसे गंभीर चोट आई. आरोपी मौके से फरार हो गए. वो राकेश को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है.  राकेश शादीशुदा था और परिवार के साथ यहीं रह रहा था.. पुलिस ने परिजनों से शिकायत लेकर आगामी कारवाई की जाएगी ओर शव का पोस्टमार्टम करवाया है.

Location :

Panipat,Panipat,Haryana

First Published :

December 29, 2025, 13:40 IST

homeharyana

बहू पर टिप्पणी का विरोध करने पर ससुर की हत्या, गर्दन में पेचकस से किया वार

Read Full Article at Source