बांग्‍लादेश बॉर्डर पर एक्‍शन में BSF, देश की सुरक्षा से नहीं करने दिया खिलवाड़

1 month ago

अगरतला. भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर सामरिक रूप से काफी महत्‍वपूर्ण है. सुरक्षा के लिहाज से भी इसका महत्‍व ज्‍यादा है. इसे देखते हुए बांग्‍लादेश बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सीमा सुरक्षा बल यानी BSF को सौंपी गई है. बीएसएफ पर तस्‍करी और अन्‍य आपराधिक गतिविधियों के साथ ही घुसपैठियों पर भी पैनी नजर रखने का जिम्‍मा है. BSF के जवान अपनी इस ड्यूटी को बखूबी निभाते हैं. उनकी मुस्‍तैदी का एक और मामला सामने आया है. BSF की टीम ने त्रिपुरा पुलिस के साथ मिलकर 12 बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, वैलिड दस्तावेजों के बिना त्रिपुरा में प्रवेश करने वाले 12 बांग्लादेशी नागरिकों को त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश की पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार रात को पश्चिम अगरतला पुलिस स्टेशन के तहत लंकामुरा, जॉयनगर और रामनगर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान तीन महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बीएसएफ और त्रिपुरा पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की थी.

बॉर्डर इलाके में अलर्ट पर BSF
पश्चिम अगरतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी कांति बर्धन ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने बांग्‍लादेशियों ने वैलिड डॉक्‍यूमेंट के बिना बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार की है. उन्हें भारतीय पासपोर्ट अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घुसपैठ बढ़ने के कारण पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा पर निगरानी बढ़ा रहे हैं, क्योंकि यह मामला संवेदनशील माना जाता है. पुलिस घुसपैठियों को पकड़ने के लिए ऐसे अभियान जारी रखेगी.

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर दिखी हलचल, चमकने लगीं तलवारें, BSF की महिला कांस्‍टेबल ने सब देखा, फिर मच गया बवाल

संवेदनशील इलाका
भारत की सीमा कई देशों से लगती है. इनमें से कुछ बॉर्डर एरियाज काफी संवेदनशील हैं. पाकिस्‍तान, चीन, बांग्‍लादेश और म्‍यांमार की सीमाएं सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण हैं. बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी BSF के साथ ही ITBP के जवानों के कंधों पर है. म्‍यांमार में आंतरिक संघर्ष के कारण बड़ी तादाद में शरणार्थी भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास में रहते हैं. दूसरी तरफ, घुसपैठ के लिहाज से बांग्‍लादेश से लगती सीमा भी काफी संवेदनशील हो गई है. तस्‍कर हमेशा सीमा पार कर भारत में घुसने की फिराक में रहते हैं.

Tags: Bangladesh Border, BSF, News

FIRST PUBLISHED :

August 4, 2024, 21:43 IST

Read Full Article at Source