बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ खास शख्सियत को राखियां भेज रहीं बहनें

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ खास शख्सियत को राखियां भेज रहीं पटुवा टोली की लड़कियां, जानिये वजह

गया में मानपुर पटुवा टोली की छात्राएं बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए बना रहीं राखियां.गया में मानपुर पटुवा टोली की छात्राएं बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए बना रहीं राखियां.

हाइलाइट्स

बिहार के गया के मानपुर पटवा टोली की छात्राओं ने अब तक बनाई हैं 3500 राखियां. बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी जा रही राखियां. बांग्लादेश-भारत बॉर्डर पर तैनात जवानों को सैकड़ों राखियां भेज रहीं गया की छात्राएं.

गया. बिहार में आईआईटियन का हब कहे जाने वाले गया के मानपुर के पटवा टोली में इन दिनों आईआईटी की तैयारी करने वाली कई छात्राएं खुद से राखियां बना रही हैं. उनके हाथों से बनी ये राखियां बॉर्डर पर तैनात जवानों की कलाइयों पर बंधने के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी जा रही हैं. अब तक यहां से छात्राओं के बने राखियां बॉर्डर पर तैनात जवानों को राखियां भेजी जाती थी, इस बार पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राखियां भेजी जा रही हैं. छात्राओं का कहना है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए काफी कुछ किया है और उन्हें रोजगार करना सिखाया है. छात्राओं के भी हित में भी कई कदम उठाए गए हैं.

इन लड़कियों ने फिलहाल अभी तक 3500 राखियां बनाईं है और जिसे लिफाफा में पैक कर जवानों को एक साथ बॉर्डर पर भेजी जाएंगी. यहां से भारत- बांग्लादेश बॉर्डर, भारत-चीन बॉर्डर और भारत- पाकिस्तान के बोर्डर पर अपने जवानों को भी राखियां भेजी जाएंगी. ये सभी छात्राएं मानपुर के पटवा टोली स्थित आईआईटियन की निशुल्क शिक्षा देने वाले (वृक्ष वी द चेंज) संस्था में पढ़ने वाली छात्राएं हैं और राखियां बना रही हैं.

बिहार में मानपुर पटवाटोली गया की छात्राएं पीएम नरेंद्र मोदी को राखी भेज रही हैं.

यहां की छात्राएं शोभा और अस्मिता कुमारी बताती हैं कि पिछले कई महीने से ये सभी मिलकर राखियां बना रही हैं. बॉर्डर पर हमारे सुरक्षा बलों के जवान भी किसी न किसी बहन के भाई हैं. वे रक्षाबंधन के समय घर नहीं आ पाते हैं तो ऐसे भाइयों को अकेलापन न लगे और उनकी कलाइयां सूनी न रहें, इसके लिए हर साल बॉर्डर पर राखियां भेजती हैं. इसके साथ ही इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बार राखी भेजी जा रही है क्योंकि पीएम मोदी ने इस बार महिलाओं और लड़कियों के लिए काफी कम कुछ काम किया है, जिससे इन लोगों को काफी खुशी है.

वहीं, ‘वृक्ष वी द चेंज’ के अध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद बताते हैं कि यहां से बनी राखियां पोस्ट के माध्यम से हजारों राखियां जवानों के लिए भेजी जाती हैं. इस बार छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राखी भेजने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था जिसका समाज में सकारात्मक असर हुआ है. उन्होंने बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाएं लाईं और संसद में महिला आरक्षण बिल पास करवाया. पीएम मोदी बहनों-बेटियों के लिए काफी कुछ कर रहे हैं और उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों को लेकर छात्राएं बेहद प्रसन्न हैं. यही कारण है कि ये लड़कियां अपने बहन होने का फर्ज निभाएंगीं और रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री को राखी भेजेंगी.

Tags: Bangladesh Border, Pm narendra modi, Positive News, Positive Story, Rakshabandhan festival

FIRST PUBLISHED :

August 6, 2024, 12:53 IST

Read Full Article at Source