‘बांग्लादेश में कोई बाहरी हाथ...’, राहुल गांधी ने जब जयशंकर से पूछा बड़ा सवाल

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

‘बांग्लादेश की घटना के पीछे कोई बाहरी हाथ...’, राहुल गांधी ने जब ऑल पार्टी मीटिंग में जयशंकर से पूछा बड़ा सवाल

नई दिल्ली. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद छोड़ने के बाद वहां के मौजूदा हालात के बारे में चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में एक सवाल पूछकर सभी को चौंकाने का काम किया है. इस बैठक के बारे में सभी दलों के नेताओं को जानकारी देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश की आर्मी के संपर्क में है. अभी वहां के हालात डांवाडोल हैं. जैसे-जैसे बांग्लादेश में आगे घटनाएं होंगी, सरकार उसके बारे में जानकारी देगी. इसके बारे में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि इस घटना में किया किसी बाहरी ताकत का हाथ है. इस पर जयशंकर ने कहा कि बाहरी ताकत का हाथ होने की बात करना अभी जल्दबाजी है.

जयशंकर ने कहा कि एक पाकिस्तानी जनरल ने डीपी प्रोफाइल बदलकर हंगामा को सपोर्ट किया था. बांग्लादेश में 20000 भारतीय थे, जिसमें ज्यादातर छात्र थे. उनमें से 8000 छात्र एडवायजरी के बाद लौट आए हैं. केंद्र सरकार शेख हसीना को थोड़ा वक्त और स्पेस देना चाहती है कि वो क्या चाहती हैं?

Tags: Bangladesh news, EAM S Jaishankar, Rahul gandhi, S Jaishankar

FIRST PUBLISHED :

August 6, 2024, 11:33 IST

Read Full Article at Source