बाथरूम से निकलते ही युवक को आया पसीना, चक्कर खाकर गिरा और हो गई मौत

2 weeks ago

News18 हिंदी - राजस्थान

Kota News: बाथरूम से निकलते ही युवक को आया पसीना, चक्कर खाकर गिरा और हो गई मौत, 3 बहनों का था इकलौता भाई

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Kota News: बाथरूम से निकलते ही युवक को आया पसीना, चक्कर खाकर गिरा और हो गई मौत, 3 बहनों का था इकलौता भाई

कोटा का आनंद गौतम आरएएस एग्जाम की तैयारी कर रहा था.कोटा का आनंद गौतम आरएएस एग्जाम की तैयारी कर रहा था.

कोटा. राजस्थान में एक और स्वस्थ्य युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हार्ट अटैक से मौत का शिकार हुआ युवक आनंद गौतम महज 27 साल का था. आनंद कोचिंग सिटी कोटा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आरएएस की तैयारी कर रहा था. आनंद को पहले किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं थी. परिवार के जवान बेटे की मौत के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं. आनंद तीन बहनों का इकलौता भाई था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.

आनंद कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना इलाके का निवासी था. वह फिलहाल राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी की परीक्षा (RAS) की तैयारी कर रहा था. आनंद के परिजन मोहित गौतम ने बताया कि बुधवार रात को वह खाना खाकर बाथरूम गया था. वहां से बाहर आते ही पसीना-पसीना हो गया. देखते ही देखते वह गश खाकर गिर गया. उसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर्स ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक बताया
हालांकि आनंद के मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा. लेकिन डॉक्टर्स ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक माना है. परिवारजनों के मुताबिक आनंद एकदम स्वस्थ्य था। उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. तीन बहनों में इकलौता भाई आनंद ने मैकेनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. आनंद की मौत के बाद परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

कम उम्र में हार्ट अटैक से होने वाली मौतें अब डराने लगी है
आनंद अकेला ऐसा युवा नहीं है जिसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. राजस्थान में पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक से मौतों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है. बेहद कम उम्र में हार्ट अटैक से होने वाली मौतें अब डराने लगी है. बीते दिनों दौसा में एक स्कूली छात्र की भी हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया था. वहीं झुंझुनूं में एक शख्स अपनी बहन की बेटी की शादी में मायरा भरने गया था। उसके बाद वह खुशी से नाच रहा था कि अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी भी मौत हो गई.

Tags: Heart attack, Kota news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

August 30, 2024, 13:35 IST

Read Full Article at Source