बारिश में डूबा जयपुर, यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें, सैलाब में तैर गई कारें

1 month ago

Jaipur Rain News: राजधानी जयपुर में बुधवार शाम को हुई बेहिसाब बारिश ने पूरे शहर को थामकर रख दिया. शहर की प्रमुख सड़कों पर करीब चार फीट तक पानी भर गया. इसमें कारें और बाइक बह गईं. सड़कों पर आए पानी के दरिया के कारण लोग चार से पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे. लोगों को एक किमी का सफर तय करने में ही एक घंटा लग गया. तस्वीरों में देखें गुलाबीनगरी के बिगड़े हालात.

News18 RajasthanLast Updated :August 15, 2024, 09:36 ISTEditor pictureWritten by
  Sandeep Rathore

01

news18

जयपुर में बुधवार शाम को करीब पांच बजे मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था. उसके बाद गुलाबीनगर में बेहिसाब पानी गिरा. चारों तरफ पानी ही पानी हो गया.

02

news18

करीब तीन घंटे चले भारी बारिश के दौर से जयपुर की सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया. शहर का कोई कोना ऐसा नहीं बचा जहां पानी नहीं भरा हो. यह देखकर लोग खौफ में आ गए.

03

news18

भारी बारिश से पिंकसिटी की सड़कों पर तीन ये चार फीट तक पानी भर गया. इससे पूरा शहर जाम हो गया. चौतरफा पानी ही पानी और जाम के हालात हो गए. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे.

04

news18

बारिश के कारण जो लोग ऑफिस और दुकानों में थे वे वहीं फंस गए. जो लोग घर जाने के लिए निकल गए थे वे जाम में अटक गए. लोगों को घर पहुंचने में घंटों लग गए. हालात ये हो गए कि 1 किलोमीटर का सफर भी एक घंटे से ज्यादा समय लगा.

05

news18

मूसलाधार बारिश के कारण गई इलाकों में बिजली की लाइनों में फॉल्ट आ गया. कई इलाके रातभर अंधेरे में डूबे रहे. रातभर बिजली नहीं आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

06

news18

रात करीब आठ बजे बारिश का सिलसिला थमा तक जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन उसके बाद गुरुवार को सुबह फिर बारिश का दौर चल पड़ा. रात की बारिश का पानी उतरा नहीं था और उसमें फिर से बढ़ोतरी होने लग गई.

Read Full Article at Source