बिहार का वो 6 लेन पुल बनकर तैयार जो उत्तर और दक्षिण बिहार का सफर कर देगा आसान

2 days ago

Last Updated:April 07, 2025, 10:46 IST

Bihar Ganga Bridge: बिहार में एशिया का सबसे चौड़ा सिक्स लेन पुल बनकर तैयार हो गया है, जो इसी महीने से चालू होगा. 1400 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल से उत्तर और दक्षिण बिहार की यात्रा आसान होगी और विकास को न...और पढ़ें

बिहार का वो 6 लेन पुल बनकर तैयार जो उत्तर और दक्षिण बिहार का सफर कर देगा आसान

मोकामा औटा से सिमरिया बेगूसराय के बीच नया सिक्स लेन पुल तैयार.

हाइलाइट्स

मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन गंगा ब्रिज पर अप्रैल के अंत तक परिचालन शुरू होगा. 1200 करोड़ रुपये से बढ़कर अब इस पुल की कुल लागत 1400 करोड़ हो गयी है. इस परियोजना की कुल लंबाई 8 किमी, जिसमें ब्रिज की लंबाई लगभग 2 किमी है.

पटना/बेगूसराय. बिहार में एक ऐसा पुल बन कर तैयार हो गया है जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की यात्रा बिल्कुल ही आसान हो जाएगी. दावा किया जा रहा है कि एशिया का सबसे चौड़ा सिक्स लेन का पुल है जो बिहार के विकास को नई गति देने वाला है. यह आम जनता के लिए इसी महीने खुल सकता है. बता दें कि मोकामा के औटा से बेगूसराय के सिमरिया के बीच बने इस पुल की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 में रखी थी और 11 अगस्त 2018 से इसका निर्माण शुरू किया गया था. इसको मार्च 2022 तक बन जाना था, लेकिन पूरा नहीं हो पाया. इसकी अवधि दो बार बढ़ाई गई और दिसंबर 2023 तक शुरू होने की तारीख तय की गई, लेकिन पूरा नहीं किया जा सका. अब यह 24 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगा.

बता दें कि शुरू में इस परियोजना की अनुमानित लागत कुल लागत 1,161 करोड़ रुपये थी. लेकिन दो बार इसकी निर्माण अवधि बढ़ाई गई जिससे इस ब्रिज की कुल लागत लगभग 1400 करोड़ हो गयी. खास बात यह कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत वाहन अंडर ब्रिज (VUB) और दो रेल अंडर ब्रिज (RUB) और एक रेल ओवर ब्रिज भी है. इस पुल पर सफर शुरू हो जाने के बाद पटना से बेगूसराय के बीच दो से ढाई घंटे तक समय कम हो जाएगा. इसके अतिरिक्त यह महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर बढ़ते ट्रैफिक पर भर भी काम करेगा. इस पुल के बन जाने के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे और बिहार के विकास की तस्वीर बदल जाएगी.

मोकामा औटा से सिमरिया बेगूसराय पुल की डिटेल जानिये
यह मोकामा के औटा से बेगूसराय के सिमरिया के बीच बनाया गया है, जिसकी पुल की कुल लंबाई 1.865 किलोमीटर होगी. इसके कनेक्टिंग रूट यानी अप्रोच रोड को भी मिला दिया जाए तो इसकी कुल लंबाई 8.5 किलोमीटर तक होगी. इस पल की एप्रोच रोड सहित कुल लंबाई 8.5 किलोमीटर होगी जिसमें एक और 3.15 किलोमीटर लंबी सिक्स लेन सड़क है, दूसरी ओर 3.25 किलोमीटर लंबी चार लेन की एप्रोच रोड है. मुख्य पुल 1.86 किलोमीटर है जबकि पुल के दोनों तरफ तीन-तीन लेन की 13-13 मीटर चौड़ी सड़क होगी. साथ ही दोनों और 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ भी होगा. इसमें कुल 18 पिलर बनाए गए हैं.

बिहार के इन 15 शहरों की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी
इस पुल के बन जाने से पटना, आरा, समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, मधुबनी, सहरसा, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, नवादा और गया जैसे शहरों की यात्रा सरल हो जाएगी. जानकारी के अनुसार, पुल के एक हिस्सा,700 मीटर पर अप्रैल इसी महीने से गाड़ियां चलने लगेंगीं और शेष बचा हिस्सा मई 2025 से चालू होगा. इस पुल पर आवागमन से बिहार के लाखों लोगों को फायदा होगा और प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इससे व्यापार और परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और बिहार की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा. यह बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है.

First Published :

April 07, 2025, 10:46 IST

homebihar

बिहार का वो 6 लेन पुल बनकर तैयार जो उत्तर और दक्षिण बिहार का सफर कर देगा आसान

Read Full Article at Source