बिहार फाइनल वोटर लिस्‍ट: 69 लाख नाम कटे, तो लाखों की तादाद में नए जुड़े

3 weeks ago

Last Updated:October 01, 2025, 06:58 IST

 69 लाख नाम कटे, तो लाखों की तादाद में नए जुड़ेचुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव से पहले फाइनल वोटर लिस्‍ट जारी कर दी है.

Bihar Final Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग (ECI) ने अंतिम मतदाता सूची (फाइनल इलेक्टोरल रोल) जारी कर दी, जिसके अनुसार इस बार कुल 7.41 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र होंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ से घटकर 7.41 करोड़ रह गई. इस तरह 69 लाख से ज्‍यादा वोटर्स मतदाता सूची से बाहर हुए हैं. इसके अलावा 21 लाख नए नाम को लिस्‍ट में एड किया गया है. इस तरह कुल मिलाकर 48 मतदाता वोटर लिस्‍ट से बाहर हुए हैं. बता दें कि बिहार में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होने की संभावना है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

First Published :

October 01, 2025, 06:58 IST

homebihar

बिहार फाइनल वोटर लिस्‍ट: 69 लाख नाम कटे, तो लाखों की तादाद में नए जुड़े

Read Full Article at Source