बिहार में गजब कांड! आरा तनिष्क शोरूम के लुटेरों से हो गई बड़ी लूट, पुलिस हैरान

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 10:39 IST

Ara Crime News: 'चोर पर मोर'...इस कहावत अर्थ है कि कोई व्यक्ति किसी दूसरे से ज्यादा धूर्त या चालाक है. ऐसा ही कुछ मामला आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड के बदमाशों के साथ हुआ जब उनसे भी लूटे गए आभूषण लूट लिए गए. जानका...और पढ़ें

बिहार में गजब कांड! आरा तनिष्क शोरूम के लुटेरों से हो गई बड़ी लूट, पुलिस हैरान

आरा तनष्क लूट कांड में नया खुलासा, लुटेरों से हुई थी छिनतई.

हाइलाइट्स

आरा तनिष्क शोरूम में 10 करोड़ की लूट से बिहार में खलबली मची थी.तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात बालू माफियाओं ने लुटेरों से छीन लिए.मास्टरमाइंड चंदन उर्फ प्रिंस और शेरु सिंह से आरा पुलिस की पूछताछ जारी.

आरा/चंदन कुमार. भोजपुर जिले के आरा तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ के जेवरात लूट कांड ने पूरे बिहार में खलबली मचा दी थी. प्रशासनिक महकमें की साख पर यह घटना सीधी चोट थी. इस वजह से पुलिस इसके उद्भेदन में जी जान से जुट गई. इसी क्रम में इसके मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरु सिंह को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल से रिमांड पर बिहार लाया गया. अब भोजपुर पुलिस इससे पूछताछ कर रही है. इन अपराधियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से कोर्ट ने दो दिनों की डिमांड दी है. सोमवार को रिमांड पर लेकर इससे पूछताछ की गई, वहीं पूरी घटना के मास्टरमाइंड चंदन और शेरु सिंह की भी रिमांड अवधि बढ़ गई है. पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट ने गौतम और विशाल सहित 6 अपराधियों को चंदन और शेरू के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. जानकारी के अनुसार, तनिष्क शोरूम लूटने वालों से बालू माफियाओं ने ही आभूषण छीन लिए थे, यानी लुटेरों से ही छिनतई हो गई.

ज्वेलरी शोरूम में लूट कर भाग रहे अपराधियों के साथ ही हो गई छिनतई- आरा में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से लूटपाट करने वाले अपराधियों के साथ ही छिनतई की वारदात हो गई. तनिष्क शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों से जेवर बालू माफिया ने छीन लिए और उनको भगा दिया. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि जितना सोना अपराधियों ने लूटा था उसका कुछ ही हिस्सा उनके हाथ लगा. वहीं, इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लूटपाट के बाद भाग रहे बदमाशों में दो को पुलिस ने बबुरा के पास मुठभेड़ के बाद दबोच लिया था. उनके पास से गहनों से भर दो बैग बरामद किए गए थे.

बालू माफियाओं ने लूटे गए सोने और हीरे के जेवर छीन लिए 
पकड़े गए विशाल और कुणाल के पास से दो बैग मिले थे, जिसमें कुछ लूटे गए जेवरात भी थे. हालांकि, लूटे गए जेवरात का बड़ा हिस्सा दूसरे अपराधियों के पास था. भागने के दौरान लुटेरे एक नांव से गंगा पार कर रहे थे. जिस नाव पर वे सवार हुए वह बालू माफिया की थी. फिर बालू माफिया ने बचे हुए सोने-हीरे के आभूषणों का एक बड़ा हिस्सा उनसे जबरन छीन लिया. लेकिन, कुछ जेवरात लुटेरों के पास ही छोड़ दिया. पूछताछ के दौरान लुटेरों ने पुलिस को बताया कि जब वे छपरा की ओर भाग रहे थे, उस दौरान गंगा नदी को पार करने के लिए एक नाव पर सवार हुए. जहां बालू माफिया ने उनसे लूटे गए सोने और हीरे के जेवर छीन लिए.

आरा पुलिस की छापेमारी में पकड़े गए बदमाश
इस खुलासे के बाद पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस को लूटे गए आभूषणों की बरामदगी करनी थी, लिहाजा उन बालू माफिया के संबंध में छानबीन शुरू कर दी. कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस को इस मामले में मनेर के दियारा इलाके के बालू माफिया की संलिप्तता के बाबत ठोस जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने मनेर में छापेमारी कर कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया और कई जेवरात भी उनके पास से बरामद किए. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने इस बाबत कोई जानकारी साझा नहीं की है.

पश्चिम बंगाल जेल से आरा लाए गए मास्टरमाइंड
सूत्रों के मुताबिक तनिष्क शोरूम में लूटपाट करने वाले अपराधियों से सोना छीनने में शामिल अन्य बालू माफिया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई दियारा इलाके में जारी है. पुलिस पूरी तरह से इस मामले में गोपनीयता बरत रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही आधिकारिक तौर खुलासा होगा. वहीं, इस घटना में मास्टरमाइंड के तौर पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह एवं चंदन चौधरी और प्रिंस को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर भोजपुर पहुंची है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

तनिष्क शोरूम लूटकांड के आरोपियों की रिमांड मिली
जानकारी के अनुसार, पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने अहम जानकारी दी है, वहीं पुलिस अन्य आरोपियों को भी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, 10 मार्च को तनिष्क शोरूम में हुई लूट की जांच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती गई, इसके साजिशकर्ता और इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 21 मार्च को अरिरया के नरपतगंज में हुई मुठभेड़ में गैंग का अहम सदस्य चुनमुन झा उर्फ राकेश झा मारा गया. वहीं, एक-एक कर कुल 15 बदमाश इस मामले को लेकर पकड़े गए.

First Published :

April 08, 2025, 10:39 IST

homebihar

बिहार में गजब कांड! आरा तनिष्क शोरूम के लुटेरों से हो गई बड़ी लूट, पुलिस हैरान

Read Full Article at Source