बिहार में फर्जी दस्तावेजों का रैकेट बेनकाब. गोपालगंज में तीन के खिलाफ FIR दर्ज

18 hours ago

Last Updated:August 06, 2025, 11:35 IST

Gopalganj News: गोपालगंज में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से पासपोर्ट बनवाने की कोशिश पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. पटना पासपोर्ट कार्यालय की सतर्कता से यह खुलासा हुआ. गोपालगंज पुलिस जांच में जुटी है. बत...और पढ़ें

बिहार में फर्जी दस्तावेजों का रैकेट बेनकाब. गोपालगंज में तीन के खिलाफ FIR दर्जगोपालगंज में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से पासपोर्ट बनवाने की कोशिश, तीन पर केस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

पटना पासपोर्ट कार्यालय की सतर्कता से फर्जीवाड़े का खुलासा हुआतीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, गोपालगंज पुलिस जांच में जुटी.फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से पासपोर्ट बनवाने की कोशिश का भंडाफोड़.

गोपालगंज/गोविंद कुमार. बिहार के गोपालगंज में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए पासपोर्ट बनवाने की कोशिश ने सनसनी मचा दी है. पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की सतर्कता से तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन आरोपियों ने कथित तौर पर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट हासिल करने की कोशिश की थी.पटना पासपोर्ट कार्यालय की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इस नेटवर्क के पीछे शामिल दलालों की तलाश में जुट गई है. जांच से इस रैकेट के बड़े खुलासे की उम्मीद है.

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश करने वाले तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी तब दर्ज की गई जब पटना पासपोर्ट कार्यालय ने फर्जीवाड़े की जानकारी दी. गोपालगंज के नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी असरफ अली और मोबिना खातून और उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी अमजद अली को अभियुक्त बनाया गया है. इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर अपने बच्चों के लिए नए पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था.

तीन पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि पटना पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा दस्तावेजों की जांच के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, जिसके बाद पासपोर्ट कार्यालय ने गोपालगंज एसपी को इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा भेजी थी. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने जानबूझकर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. अब यह पता लगाया जा रहा है कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र किसने और कहां जारी किया.

जाली दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने पर बड़ा खुलासा

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इसके पहले कई जिलों से फर्जी निवास और अन्य प्रमाण पत्र जारी किए जाने की खबरें आती रही हैं. जाहिर यह ताजा मामला बिहार में फर्जी दस्तावेजों के बड़े और गहरे नेटवर्क को उजागर करता है.ऐसे में दस्तावेजों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कदमों की जरूरत है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Gopalganj,Gopalganj,Bihar

First Published :

August 06, 2025, 11:35 IST

homebihar

बिहार में फर्जी दस्तावेजों का रैकेट बेनकाब. गोपालगंज में तीन के खिलाफ FIR दर्ज

Read Full Article at Source