बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ के नाम पर 'खेला' करने का प्रयास, जानें पूरा मामला

1 week ago

अलवर. खैरथल जिले के तिजारा के बीजेपी विधायक महंत बाबा बालकनाथ के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उस पर हथियारों की खरीद फरोख्त से संबंधित वीडियो डाउनलोड की गई है. मामला सामने आने के बाद से यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. फेसबुक पेज पर टीम बाबा बालकनाथ योगी के नाम से फर्जी पेज बनाया हुआ है. उस पर दो-दो हथियारों की पोस्ट अपलोड की गई है. इस पेज पर किसी साइना गुप्ता के अकाउंट से यह वीडियो भेजी गई है.

साइबर टीम मामले की जांच कर रही है
भिवाड़ी एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि सोशल मीडिया पर तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ का फेक अकाउंट बनाकर उस पर अवैध हथियार बेचने की फोटो वीडियो डाली गई है. इसमें व्हाट्सएप कॉल कर हथियार खरीदने की बात सामने आ रही है. साइबर टीम मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अकाउंट के बारे में पता नहीं चल पाया कि यह किसने बनाया और इसे कहां से ऑपरेट किया जा रहा है.

अभी अकाउंट को वेरीफाई किया जा रहा है
एएसपी साहू ने कहा कि अभी अकाउंट को वेरीफाई किया जा रहा है. अभी तक तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वीडियो में लिखा है कि जिस किसी को भी सामान चाहिए वह केवल व्हाट्सएप ही करें. बाकायदा पेज पर दो-दो व्हाट्सएप नंबर भी दिए गए हैं. ऑल इंडिया डिलीवरी करने की बात भी लिखी गई है. इस सोशल अकाउंट पर ढाई हजार लोग जुड़े हैं.

बाबा बालकनाथ के नाम से पांच अकाउंट चल रहे हैं
यह मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा वे इस मामले में पुलिस में शिकायत करेंगे. इस पेज पर एक वीडियो 12 अप्रेल को रात 11 बजे करीब डाली गई. उसमें चार पिस्तौल खरीदने के लिए व्हाट्सएप करने की बात कही जा रही है. फेसबुक पर तिजारा विधायक महंत बाबा बालकनाथ के नाम से पांच अकाउंट चल रहे हैं. सभी अकाउंट को वेरीफाई किया जा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 12:13 IST

Read Full Article at Source