बेटी की पढ़ाई के लिए छोड़ा प्रमोशन,विदुषी बनीं टॉपर दौड़े आए इंस्पेक साहब

1 week ago

अनुज गौतम/ सागर. एमपी बोर्ड में कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें सागर के इमानुएल स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा विदुषी त्रिपाठी ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में दसवां स्थान पाया है. 478 अंक के साथ वह जिले की भी टॉपर बेटी है. विदुषी त्रिपाठी के पिता इंस्पेक्टर है. उन्होंने बेटी की पढ़ाई डिस्टर्ब ना हो, इसके लिए प्रमोशन भी नहीं लिया था. आज उनकी बेटी विदुषी ने पूरे परिवार के साथ जिले का नाम रोशन किया है. वहीं रिजल्ट आने के बाद खुशी की लहर है.

स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने घर जाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी. तो वहीं उनके परिचितों के फोन भी आ रहे हैं. जो बधाई दे रहे हैं. जिस वक्त विदुषी का रिजल्ट आया, उस समय उनके पिता ऑफिस में ड्यूटी कर रहे थे. जैसे ही उन्हे खुशखबरी मिली तो वह दौड़े दौड़े बेटी से मिलने के लिए घर पहुंचे. वहीं, अपनी सफलता को लेकर विदुषी त्रिपाठी लोकल 18 को बताती हैं कि उन्होंने एकाग्र होकर 6 से 8 घंटे तक की पढ़ाई करती थी. सोशल मीडिया का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया. केवल पढ़ाई में जो दिक्कत होती थी. उसमें इंटरनेट का सहारा लेती थी. अगर जीवन में अनुशासन अपना लिया तो फिर सफलता पाने में मुश्किल नहीं आती है.

मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहती है विदुषी
विदुषी त्रिपाठी सागर के इमानुएल स्कूल से पढ़ाई कर रही है. उन्होंने बायो सब्जेक्ट से पढ़ाई की है. वह आगे मेडिकल के क्षेत्र में जाकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. विदुषी बताती हैं कि परिजनों की सपोर्ट की वजह से उन्हें पढ़ाई करने में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. उनके पिता सौरभ त्रिपाठी ने लोकल 18 को बताया कि उनकी दो बेटियां हैं. जिसमें विदुषी बड़ी बेटी है. वह आगे जिस तरह की पढ़ाई करना चाहती है. हम उसके साथ हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वह अपने लक्ष्य को जरुर हासिल करेगी.

.

Tags: Education, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Mp board results, Sagar news

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 21:13 IST

Read Full Article at Source