Last Updated:October 22, 2025, 12:34 IST
फरीदाबाद में दिवाली की रात आशु गोयल ने फिट फ्यूल न्यूट्रिशियन दुकान के बाहर हवाई फायरिंग की, वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, पुलिस जांच में जुटी है.

अनिल सिंह राठी
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में दिवाली की रात को एक बॉडी बिल्डर ने बीच सड़क पर खड़े होकर हवाई फायर किए, जिस वक्त उसने पिस्टल से हवा में फायर किए, उस वक्त पास की बिल्डिंग पर खड़ी महिला डर गई और पीछे हट गई. बॉडी बिल्डर ने फायरिंग का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान शुरू कर दी है . हालांकि खुद को फंसते देख युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट से ये पोस्ट डिलीट कर दी. बल्लभगढ़ पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है और उसी आधार पर फायरिंग करने वाले को ढूंढ रही है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिवाली की रात का है. जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर हुई वो आशु गोयल का है, जो बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी का रहने वाला है.
आशु ने कॉलोनी में ही फिट फ्यूल न्यूट्रिशियन के नाम से बॉडी सप्लीमेंट शॉप खोल रही है. इसी दुकान के बाहर उसने दो राउंड फायरिंग की. इस दौरान दुकान की छत के ऊपर बने छज्जे पर महिला और पुरुष भी खड़े हुए थे. दीवाली होने के कारण लोग भी रास्ते से आ-जा रहे थे.
फायर करने से पहले पिस्टल कोक की युवक ने हवा मे फायर करने से पहले पिस्टल को कोक किया. उसके बाद ऊपर की तरफ करके पहली गोली चलाई. गोली चलने से छत के छज्जे पर खड़ी महिला डरकर पीछे की तरफ हो गई, लेकिन व्यक्ति वहीं पर खड़ा रहा. जिसके बाद युवक ने फिर से दूसरी गोली करने के लिए पिस्टल ऊपर की तरफ किया तो महिला फिर से डरकर पीछे हो गई. इस दौरान पास से गुजर रहे लोग भी पिस्टल देख सहम गए.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया आशु गोयल ने हवाई फायर का पहले वीडियो रिकॉर्ड कराया और फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया कर दिया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. युवक के अकाउंट पर 24 हजार के करीब फॉलोअर्स है. युवक के अकाउंट पर ऑडी समेत कई महंगी गाड़ियों के साथ भी काफी वीडियो हैं. हालांकि वीडियो को वायरल होता देख युवक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसने अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया. युवक का सेक्टर-16 में जिम भी है. जिसके उद्घाटन पर कई फेमस फिटनेस ट्रेनर और बॉडी बिल्डर पहुंचे थे.
पुलिस का कहना है कि हो सकता था बड़ा हादसा
बल्लभगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मपाल कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के माध्यम से हवाई फायरिंग का मामला संज्ञान में आया है. खुले में हवाई फायरिंग करना पूरी तरह से गलत है और यह किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकता है. अभी वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जो भी जांच में निकाल कर आएगा उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
October 22, 2025, 12:34 IST