न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, देश के विभाजन के लिए तुष्टिकरण की नीति जिम्मेदार है. तुष्टीकरण की राजनीति करनेवाले देश के हितों को नुकसान पहुंचाते हैं.. कांग्रेस ने बाद में पीएम नेहरू को बनाया था.. फैसले पीएम लेता है.. उस वक्त विभाजन करता क्या कोई. लेकिन विभाजन को स्वीकार किया गया. वक्फ संशोधन कानून पर गृहमंत्री ने कहा, मुसलमान समुदाय नहीं, कुछ गिने चुने नेता विरोध कर रहे हैं. 80 फीसदी पसमंदा मुस्लिम समाज गरीब है. शिया, मोहमदिया, अहमदिया, इन लोगों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए या नहीं.. ये बिल मुस्लिम समाज को प्रतिनिधित्व करने का बिल है. सीएए पर कांग्रेस को चुनौती देते हुए शाह ने कहा, सीएए पर भी ऐसे ही भ्रम फैलाया था, मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं, बता दें कि किसी भी मुसलमान की नागरिकता सीएए की वजह से गई है क्या. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार चला रहे मोहम्मद यूनुस ने चीन में बैठकर पूर्वोत्तर भारत की बात की थी. अब गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा,भारत की एक इंच जमीन पर किसी को आंख नहीं डालने देंगे, एंट्री का तो सवाल ही नहीं उठता है.
दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर, चीन के साथ सीमा विवाद से लेकर 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बात की.न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर, चीन के साथ सीमा विवाद से लेकर 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बात की. शाम को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव आए और उन्होंने एआई समेत कई मुद्दों पर बात की. वैष्णव ने कहा, सितंबर तक भारत की पहली चिप बनकर तैयार हो जाएगी. कई स्टार्टअप इस पर काम कर रहे हैं. एआई को अपनाने में हमने देर नहीं की है और एआई के इस्तेमाल के मामले में हम दुनिया के शीर्ष देशों की लिस्ट में है. उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत में अपार प्रतिभा है. इसके बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आए. उन्होंने कहा कि हर ट्रेड डील का आखिरी आउटकम भारत के फेवर में होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर रिश्ते हैं.
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live:भारत की एक इंच जमीन पर किसी को आंख नहीं डालने देंगे, एंट्री का तो सवाल ही नहीं, यूनुस के बयान पर अमित शाह
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार चला रहे मोहम्मद यूनुस ने चीन में बैठकर पूर्वोत्तर भारत की बात की थी. अब गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा,भारत की एक इंच जमीन पर किसी को आंख नहीं डालने देंगे, एंट्री का तो सवाल ही नहीं उठता है.
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live:बंगाल जीतना सिर्फ भाजपा के लिए जरूरी नहीं है. यह देश के लिए जरूरी है- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल जीतने पर कहा, हमारे 4 से 77 हुए तो लोग कहते हैं झटका लगा. जिस कांग्रेस पार्टी ने 70 साल राज किया वो शून्य हो गए, तो कहते हैं झटका नहीं लगा. कम्युनिष्ट पार्टी जीरो हो गई तो झटका नहीं लगा. बंगाल जीतना सिर्फ भाजपा के लिए जरूरी नहीं है. यह देश के लिए जरूरी है.
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live:बांग्लादेशी घुसकर आते हैं तो ममता बांटती है आधार कार्ड- अमित शाह
ममता हम पर आरोप लगाती हैं कि बीएसएफ घुसपैठ नहीं रोक पाती. पूरे देश को मालूम है कि बॉर्डर पर फेंसिंग के बाद भी 250 किलोमीटर पर फेंसिंग नहीं हुई. 400 किलोमीटर का इलाका ऐसा है जहां हमें फेंसिंग करने के लिए जमीन नहीं देती ममता जी. नदियां खुली हुई हैं; रास्ते खुले हुए हैं. लेकिन वो आ तो गए, वोटर कार्ड कहां बना. जिसे लेकर वे पूरे देश में जाते हैं. सारा वोटर कार्ड 24 परगना में ही बना हुआ है. सभी के फर्जी वोटर कार्ड, फर्जी आधार कार्ड है.
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live:तमिलनाडु और बिहार जीतेंगे-गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा दावा
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, हम तमिलनाडु और बिहार जीतेंगे और विपक्ष का सूपड़ा साफ करेंगे. महाराष्ट-यूपी में सीटें कम होने पर शाह ने कहा, चुनाव में कुछ तो भ्रामक बातों को फैलाया गया वोट कम हुए.. लेकिन बाद के चुनाव में जनता ने जो वोट दिया उससे लगा कि मोदीजी में फिर से भरोसा करना चाहिए..
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live:जिनकी मातृभाषा हिन्दी नहीं तो मैं क्या कर सकता हूं- अमित शाह का सोनिया गांधी राहुल गांधी पर कटाक्ष
गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा, हमने तो हमेशा हिंदी ही नहीं, बल्कि भारतीय भाषाओं और मातृभाषाओं के पक्ष में बात की है. जिनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है तो मैं क्या कर सकता हूं?
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live:300 पर थे, तो कह दिया 400 पार’: अमित शाह ने पीएम मोदी के 400 पार वाले नारे का यूं किया बचाव
पीएम मोदी के भाजपा ‘400 पार’ वाले नारे की आलोचना का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि पार्टी पहले ही 300 सीटों तक पहुंच चुकी है, इसलिए इससे भी ऊंचा लक्ष्य रखना स्वाभाविक था. हम 300 पर थे, तो कह दिया 400 पार.
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live:गालियों के कीचड़ में ही कमल खिलाए हैं- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल है, जो गंदे पानी में भी खिलता है और जितनी अधिक पीएम मोदी की आलोचना की जाएगी, वे उतने ही मजबूत होकर उभरेंगे.
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live: जब हारते हैं तो ईवीएम में गड़बड़ी गिनाने लगते हैं- गृहमंत्री अमित शाह
ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने 7 राज्यों की असेंबली भंग करके एक देश एक चुनाव कराया. जब हारते हैं तो कहते हैं ईवीएम में गड़बड़ है
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live: वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध नहीं कर पाएंगी पार्टियां-शाह
वन नेशन वन इलेक्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, दो तीन साल में ऐसा होगा कि कोई पार्टी एक देश एक चुनाव का विरोध नही कर पाएगी. हम जनता के बीच में जाएंगे. उन्हें इसके फायदे बताएंगे.
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live: परिसीमन का मुहूर्त निकला है क्या ? अमित शाह
परिसीमन पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है. वहां डीलिमिटेशन के लिए कुछ हो रहा है क्या.. सिर्फ तमिलनाडु में हो रहा है.. क्योंकि वहां रैंपेंट करप्शन है.. बीजेपी का वादा कि किसी को साथ अन्याय नहीं होगा. कुछ डीलिमिटेशन पर अभी आया ही नहीं है.. अभी आया ही नहीं है डीलिमिटेशन. परिसीमन का मुहूर्त निकला है क्या ?
Rising Bharat Summit 2025 Amit Shah Live: बाहर चिल्लाएंगे, लेकिन वक्फ पर संसद में वोट देने क्यों नहीं आए- अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, वक्फ पर चर्चा के वक्त राहुल ने भाषण ही नहीं दिया और प्रियंका वोट देने नहीं आई..इनकी पार्टी को पचास पर्सेंट समय दिया था.. लेकिन नहीं बोले अब चिल्लाएंगे. सीएए के वक्त भी ऐसा ही चिल्लाया था. मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि बता दें सीएए से क्या किसी मुसलमान की नागरिकता गई है क्या.
Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live: तुष्टिकरण करने वाले नेता देश को नुकसान पहुंचाते हैं- शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, देश के विभाजन के लिए तुष्टिकरण की नीति जिम्मेदार है. तुष्टीकरण की राजनीति करनेवाले देश के हितों को नुकसान पहुंचाते हैं..
Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live: भारत की वजह से कच्चे तेल की कीमतें नहीं बढ़ीं-पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने कहा, भारत की प्रोएक्टिव पॉलिसी की वजह से दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहीं. इसका फायदा पूरे विश्व को मिला. हम हर ट्रेड डील में सिर्फ ये देखते हैं कि भारत और भारत के लोगों को कितना लाभ मिल रहा है.
Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live:ट्रेड डील का आखिरी आउटकम भारत के फेवर में -पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने चीन के साथ भारत के व्यापार घाटे में वृद्धि के लिए 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान लागू की गई नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उस अवधि के दौरान घाटा 2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 40 बिलियन डॉलर हो गया. कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आपसी हितों और वैश्विक सहयोग पर आधारित एक बहुत ही रणनीतिक और विश्वसनीय साझेदारी है. हर ट्रेड डील का आखिरी आउटकम भारत के फेवर में होता है.
Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live:वंदे भारत को सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से डिजाइन किया गया- वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात पर जोर दिया कि वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है. कवच से दुर्घटनाओं में कमी आई है और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए और अधिक प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार चाहती है कि रेलवे भारत के मध्यम और निम्न सामाजिक आर्थिक वर्गों के लिए अधिक सुलभ हो.
Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live:इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग दे रहा 25 लाख महिलाओं को नौकरी- वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं सहित 25 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है. इससे उनकी ताकत बढ़ी है.
Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live: समय रैना के शो में बयानबाजी पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव
कॉमेडियन समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कंटेंट क्रिएटर्स को यह समझना चाहिए कि हम सभी एक सोशल लाइफ जी रहे हैं. समाज पर इनका असर पड़ता है.
Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live:लड़कियों का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए खेल जरूरी-अभिनव बिंद्रा
ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा कि लड़कियों का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए खेल जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि खेलों को मुख्यधारा में लाने की जरूरत है और अब तक इनका विकास चुपके से हुआ है. खेल सेहत के लिए आवश्यक है जो भारत और इसकी इकोनॉमिक प्रोडक्टिविटी को मजबूत करने के लिए जरूरी है.
Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live:राहुल गांधी को जाति के बारे में कोई आइडिया नहीं- संजय झा
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि अगर एनडीए-जेडी(यू) गठबंधन आगामी चुनाव जीतता है तो नीतीश कुमार अगले पांच साल तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा, विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जाति या जाति आधारित जनगणना के बारे में कोई आइडिया नहीं.
Highlight Pin Rising Bharat Summit 2025 Live:संविधान में जब सेक्लुरिज्म को शामिल किया तब कौन जेपीसी बनी थी?
सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून को लेकर तमाम बातें कही जा रही हैं. लेकिन 1976 में इमरजेंसी के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना में “धर्मनिरपेक्ष” और “समाजवादी” शब्दों को बिना किसी चर्चा के, बिना किसी जेपीसी के शामिल कर लिया गया. तब कौन सी जेपीसी बनाई गई थी.