भारत की शान पर चीन-पाकिस्तान की नजर, चिनाब रेल ब्रिज आतंकियों के निशाने पर

3 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

भारत की शान दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज चिनाब, अब आतंकियों के निशाने पर, पाकिस्तान संग ड्रैगन भी रच रहा साजिश

जम्मू-कश्मीर. भारत ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया है. यह पुल चिनाब नदी पर है. यह पुल लोगों रियासी जिले के लोगों को न केवल में आने जाने में सहूलियत देता है बल्कि यह भारत के सुरक्षा और आर्थिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है. जम्मू संभाग के बक्कल और कौरी के बीच स्थित पुल को लेकर खुफिया विभाग ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. खुफिया विभाग का कहना है कि पाकिस्तान चीन संग मिलकर जम्मू-कश्मीर में जारी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहा है.

ISI चीन संग कर रही काम
खुफिया विभाग से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी सीक्रेट सर्विस (आईएसआई) जम्मू-कश्मीर में भारत के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जानकारी जुटा रहा है. इस मामले में पाकिस्तानी ISI चीन के सीक्रेट सर्विस ‘एमएसएस’ के साथ मिलकर काम कर रही है. पाकिस्तान का चीन के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में जारी प्रोजेक्ट्स और उनसी जुड़ी जानकारी इकट्ठा करना भारत के लिए चिंता का विषय है. इसपर भारतीय सीक्रेट सर्विस ने भी चिंता जताई है. सीक्रेट सर्वीस से मिले इनफॉर्मेशन से पता चलता है कि दोनों पड़ोसियों की नजर भारत के चिनाब रेल पुल प्रोजेक्ट पर है.

खुफिया विभाग ने बताया कि महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के अलावा आतंकियों की नजर दुनिया की सबसे ऊंची ब्रिज चिनाब पर टिकी हुई है. खुफिया विभाग इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में साफ लिखा गया है कि चिनाब रेलवे ब्रिज जो कि रियासी को रामबन से कनेक्ट करता है. इसकी महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान और चीनी इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इक्कठा की है.

ड्रीम प्रोजेक्ट पर दुश्मनों की नजर
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट में चिनाब रेल पुल शामिल है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है. इसी साल 20 जून को इस पर 8 कोच वाली मेमू ट्रेन का सफल ट्रायल हुआ था. ये ब्रिज सुरक्षा के साथ-साथ देश के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस रेलवे ब्रिज के जरिये भारत के लगभग हर राज्य को जम्मू-कश्मीर से कनेक्ट किया जा सकेगा. इस ट्रैक पर महत्वपूर्ण स्टेशन रियासी, बक्कल, दुग्गा और सावलकोटे है.

Tags: China, Jammu and kashmir, Pakistan news

FIRST PUBLISHED :

November 1, 2024, 14:10 IST

Read Full Article at Source