Last Updated:October 26, 2025, 20:56 IST
India China Direct Flights: भारत और मेन लैंड चीन के बीच चार साल बाद डायरेक्ट फ्लाइट्स फिर शुरू. इंडिगो की पहली फ्लाइट कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होगी.
भारत-चीन के लिए इंडिगो ने फ्लाइट शुरू कर दी है. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. भारत और मेन लैंड चीन के बीच चार साल बाद रविवार से डायरेक्ट फ्लाइट्स फिर से शुरू हो रही है. इंडिगो की एक फ्लाइट रविवार रात 10 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल (एनएससीबीआई) एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली है. हांगकांग के चीनी स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन को छोड़कर, दोनों देशों के बीच एयरलाइन सेवाएं 2020 की शुरुआत से ही बंद थीं, ठीक COVID-19 को ग्लोबल महामारी घोषित किए जाने से पहले. एनएससीबीआई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “पहली फ्लाइट आज रात 10 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली है.”
इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पीटर एल्बर्स ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, “हमें भारत और मेन लैंड चीन के बीच रोज़ाना, नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. हमें गर्व है कि हम भारत के दो शहरों से चीन के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी फिर से शुरू करने वाले पहले लोगों में से हैं. इससे लोगों, सामान और विचारों का बिना किसी रुकावट के आना-जाना फिर से शुरू हो पाएगा, साथ ही दुनिया के दो सबसे ज़्यादा आबादी वाले देशों और तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं के बीच द्विपक्षीय संबंध भी मज़बूत होंगे. इस बहुत ही महत्वपूर्ण कदम के साथ, हम चीन के लिए और भी डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने पर विचार कर रहे हैं.”
भले ही कोविड-19 के दौरान इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू हो गए थे, लेकिन 2020 में गलवान झड़पों के बाद भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध खराब हो गए और अगले कुछ सालों तक माहौल ठंडा ही रहा. डायरेक्ट फ्लाइट्स की कमी के कारण भारत और चीन के बीच यात्रा करने वालों के लिए टिकट की कीमतें बहुत ज़्यादा हो गईं और यात्रा का समय भी लंबा हो गया क्योंकि यात्रियों को साउथ-ईस्ट एशिया के हब एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेनी पड़ती थीं.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 20:21 IST

3 hours ago
