Bear Attack: रूस की राजधानी मॉस्को और आसपास में भालू के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक खबर आई है कि राजधानी से लगभग 125 किलोमीटर दूर एक जंगल में भूरे भालू ने एक आदमी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह खाने लगा. बताया जा रहा है कि उसके चेहरे और अपने खूंखार दांतों से खा गया. यह घटना हाल ही में हुई जब पीड़ित आदमी जंगल में हिरण और एल्क (एक प्रकार का बड़ा हिरण) के गिराए हुए सींग इकट्ठा करने गया था.
चेहरा और सिर चबाना लगा भालू
स्थानीय मीडिया के मुताबिक उस व्यक्ति पर भालू ने पीछे से हमला किया था. पीड़ित शख्स के चाचा ने बताया,'भालू ने पहले उसके सिर को चबाना शुरू किया, फिर उसे अपने मुंह और पैरों की मदद पलटा और उसके चेहरे को खाने लगा. हालांकि इस दौरान शख्स ने जानबूझकर अपनी हालत मुर्दा इंसान जैसी बना ली थी. जिसकी वजह से भालू उसे छोड़कर चला गया.
रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर से ढूंढा
हमले के बाद जख्मी शख्स ने इमरजेंसी सर्विस को फोन किया. रेस्क्यू टीम कई घंटों तक जंगल में उसे ढूंढती रही और फिर हेलीकॉप्टर से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना ने लोगों में जंगल में घूमने को लेकर डर बढ़ा दिया है और स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा के कदम उठाने की मांग हो रही है.
राजधानी के आसपास भालुओं का आतंक
रूस में कई जगहों पर भालू का शिकार करना कानूनी है लेकिन राजधानी मॉस्को में इसके शिकार पर पाबंदी है. मॉस्को के आसपास के इलाकों में अब भालुओं को ज्यादा बार देखा जा रहा है.
क्यों इकट्ठा करते हैं हिरण के सींग?
कुछ रूसी लोग जंगल में गिराए हुए सींग इकट्ठा करते हैं, क्योंकि एक जोड़ी सींग की कीमत लगभग 15,000 रूबल (करीब 13000 रुपये) होती है. यह रकम रूस की न्यूनतम मासिक मजदूरी का दो-तिहाई हिस्सा है, इसलिए बहुत से लोग यह जोखिम उठाते हैं.