मनोज तुमु कौन हैं? 23 साल की उम्र में छोड़ दी 3 करोड़ 36 लाख की नौकरी

9 hours ago

Last Updated:August 30, 2025, 08:39 IST

Meta Jobs: 23 साल के मनोज तुमु चर्चा में हैं. इन्होंने 23 साल की उम्र में 3.36 करोड़ पैकेज की नौकरी छोड़ दी. अब वह मेटा में एआई इंजीनियर के तौर पर काम करेंगे.

मनोज तुमु कौन हैं? 23 साल की उम्र में छोड़ दी 3 करोड़ 36 लाख की नौकरीMeta Jobs: मनोज का लिंक्डइन पोस्ट वायरल हो रहा है

नई दिल्ली (Meta Jobs). सोचिए, आपकी उम्र सिर्फ 23 साल है. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल अमेज़न आपको सालाना 3.36 करोड़ (लगभग $400,000) पैकेज देती है.. लाखों लोग सोते-जागते इस नौकरी का सपना देखते हैं. भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर मनोज तुमु 23 साल की उम्र में यही नौकरी कर रहे थे. लेकिन अब उन्होंने उसे अलविदा कहकर नया चैप्टर शुरू कर दिया है. मनोज ने साबित कर दिया कि असली सफलता केवल पैसे कमाने से नहीं, बल्कि उस काम को चुनने से आती है जो आपके दिल को धड़कन दे.

मनोज तुमु ने जो किया, उसे कर पाने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती है. उन्होंने पैकेज और पोजिशन से ऊपर उठकर अपनी रुचि और जुनून को प्राथमिकता दी. इसीलिए अमेज़न छोड़कर मेटा का रुख किया. यहां उन्हें न सिर्फ बेहतर अवसर मिला, बल्कि मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को उड़ान देने का मौका भी. यह कहानी सिर्फ नौकरी बदलने की नहीं, बल्कि एक ऐसी सोच की है- जहां युवाओं को अपने करियर की दिशा खुद तय करने का साहस रखना चाहिए.

युवाओं के लिए प्रेरणा हैं मनोज तुमु

मनोज तुमु लिंक्डइन पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने प्रोफेशनल ट्रांजिशन की जानकारी भी वहीं दी. साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े फ्रेशर्स को खास सलाह भी दी. मनोज तुमु ने अमेज़न में जो कुछ भी सीखा था, वे उसके शुक्रगुजार हैं. लेकिन मेटा में चल रहे मशीन लर्निंग के फ्यूचर ओरिएंटेड प्रोजेक्ट्स उन्हें ज्यादा आकर्षित कर रहे थे और इसीलिए उन्होंने अमेज़न छोड़कर मेटा का हाथ थाम लिया. मनोज की मानें तो मेटा एआई और एमएल के क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है.

फ्रेशर्स को दी सलाह

मनोज तुमु ने करियर में ग्रोथ हासिल करने के लिए स्पेशल टिप्स दिए हैं. उनकी मानें तो कॉलेज में प्रोजेक्ट्स जरूरी होते हैं, लेकिन उनका महत्व समय के साथ कम हो जाता है. असली ताकत होती है आपको एक्चुअल यानी वास्तविक अनुभव. यह आपको इंटरनशिप से मिल सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि जब उनके पास दो-तीन साल का अनुभव हो गया था, तब उन्होंने अपने रिज्यूमे से ‘प्रोजेक्ट्स’ हटा दिए और केवल अनुभव पर फोकस किया.

रेफरल पर मत टिकाएं उम्मीद

कुछ लोग अच्छे अवसर के इंतजार में सालों बिता देते हैं. वे इंटरनल रेफरल के जरिए नौकरी मिलने की उम्मीद लगाए रहते हैं. लेकिन मनोज तुमु ने किसी इंटरनल रेफरल (referral) पर भरोसा नहीं किया. उन्होंने LinkedIn और कंपनी की वेबसाइट पर डायरेक्ट आवेदन किया. उन्होंने अपने रिज्यूमे पर मेहनत की और उसी पर भरोसा रखा. इंटरव्यू की तैयारी में उन्होंने Amazon के लीडरशिप प्रिंसिपल्स और Meta की कॉर्पोरेट वैल्यूज को गहराई से समझा और उसी के आधार पर जवाब तैयार किए.

मशीन लर्निंग की बदलती दुनिया

अमेज़न के साथ काम करते हुए मनोज तुमु ने AI क्षेत्र में आए बदलावों पर गौर किया. जहां पहले क्लासिकल टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था, वहीं अब डीप लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क ने पूरी तस्वीर बदल दी है. ChatGPT जैसे टूल्स के आने से सेक्टर में कॉम्पिटीशन और रोल्स (एमएल इंजीनियर, रिसर्च साइंटिस्ट,  अप्लाइड साइंटिस्ट आदि) बढ़ गए हैं. उनका प्रेजेंट रोल रिसर्च और एग्जीक्यूशन, दोनों में बैलेंस्ड है. इससे वह नए जमाने के साथ कदम से कदम बढ़ा पाएंगे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 30, 2025, 08:35 IST

homecareer

मनोज तुमु कौन हैं? 23 साल की उम्र में छोड़ दी 3 करोड़ 36 लाख की नौकरी

Read Full Article at Source