मराठा को ओबीसी रिजर्वेशन पर कांग्रेस अपना स्टैंड बताए, फडनवीस का चैलेंज

2 weeks ago

News18 हिंदी - राष्ट्र

मराठा को ओबीसी रिजर्वेशन पर कांग्रेस अपना स्टैंड बताए, देवेंद्र फडनवीस ने दिया चैलेंज

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

मुंबई. महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी चीफ मिनिस्‍टर देवेंद्र फडणवीस ने मराठा रिजर्वेशन पर कांग्रेस को खुली चुनौती दे डाली है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस मराठा को ओबीसी रिजर्वेशन देने पर अपना स्‍टैंड क्लियर करे. प्रदेश के डिप्‍टी चीफ मिनिस्‍टर ने कहा कि हमारी सरकार ने मराठा समाज को 10% आरक्षण दिया है. आरक्षण का यह प्रावधान अमल में है. उन्‍होंने आगे बताया कि इसे कोर्ट में चैलेंज किया गया है, लेकिन अदालत ने सरकार के फैसले पर स्‍टे नहीं दिया है. हमारी सरकार ने नौकरियों में भर्ती करने का अभियान चलाया है, जिसमें मराठा समुदाय के अभ्‍यर्थियों को 10 फीसद आरक्षण दिया गया है. शिक्षण संस्‍थानों में चल रही दाखिला प्रक्रिया में भी यह लागू हुआ है.

Tags: Congress, Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024, Maharashtra News

FIRST PUBLISHED :

August 30, 2024, 16:32 IST

Read Full Article at Source