मां को थप्पड़ मारने का लिया इंतकाम, दो भाइयों ने चायबेचने वाले की कर दी हत्या

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

हरियाणा

/

मां को थप्पड़ मारने का लिया इंतकाम, दो भाइयों ने चाय बेचने वाले की कर दी हत्या

सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर की हत्या में दोनों भाई गिरफ्तार.

सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर की हत्या में दोनों भाई गिरफ्तार.

सोनीपत. होली के दिन जब पूरा देश रंगों के त्यौहार में डूबा हुआ था, तब सोनीपत के गांव जठेड़ी में दो सगे भाइयों ने जितेंद्र उर्फ मोनू नाम के हिस्ट्रीशीटर की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर डाली. इस हत्या के पीछे का कारण जो निकल कर सामने आया है, वो आपको हैरान कर देगा. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सगे भाइयों ऋतिक और तुषार को धर दबोचा है.

होली पर सोनीपत के गांव जठेड़ी में दो सगे भाइयों तुषार और ऋतिक ने अपने ही गांव के हिस्ट्री शीटर जितेंद्र उर्फ मोनू की हत्या कर दी थी. इस खूनी होली ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. दोनों ने जितेंद्र उर्फ मोनू की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी.

सोनीपत राई थाना ने पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और सख्ती से पूछताछ की. दोनों ने खुलासा किया कि जितेंद्र उर्फ मोनू ने कई दिन पहले उनकी मां को आपसी रंजिश में थप्पड़ मारा था. उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को दोनो ने अंजाम दिया है.

तुषार और ऋतिक की गिरफ्तारी पर राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि गांव जठेडी में कल जितेंद्र उर्फ मोनू की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में हमने शिकायत कर्ता की शिकायत पर सुरेंद्र के दो लड़के तुषार और ऋतिक को गिरफ्तार किया है. दोनों ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या की थी. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जितेंद्र ने उनकी मां को कई दिन पहले थप्पड़ मारा था. इसकी रंजिश रखते हुए ये वारदात हुई है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से वारदात में प्रयोग हथियार भी बरामद कर लिया है और दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है.

मां को थप्पड़ मारने का लिया इंतकाम, दो भाइयों ने चाय बेचने वाले की कर दी हत्या

जितेंद्र पर पहले अपराधिक मामले दर्ज हैं तो दोनो भाई, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया, उनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नही है. जितेंद्र हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था और वह चाय बेचता था.

.

Tags: Government of Haryana, Haryana News Today, Sonipat news today

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 13:38 IST

Read Full Article at Source