मां को सताया सामाजिक प्रतिष्ठा का डर, बेटे और बहू को मरवा डाली गोली

3 weeks ago
करौली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मां, मामा और उनका साथी. करौली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मां, मामा और उनका साथी.

करौली. करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके के भोजपुर गांव के पास पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस दंपति की हत्या युवक की मां और उसके मामा ने की थी. मां ने अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के नाम पर अपने ही बेटे और बहू को भाई के साथ मिलकर मौत के घाट उतार डाला. पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में वारदात का खुलासा करते हुए मृतक युवक विकास की मां और उसके मामा तथा मामा के नौकर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी मां ने बेटे और बहू के अवैध संबंधों के सार्वजनिक होने के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने से बचने के लिए हत्या कराई थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में काम लिए गए हथियारों के बरामदगी के प्रयास कर रही है. हत्या के आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले एक माह तक मर्डर स्पॉट और आवागमन के मार्ग सहित विभिन्न गतिविधियों की बाकायदा रेकी की थी.

मंगलवार रात को दोनों की गोली मारकर की गई थी हत्या
करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आगरा के किरावली तहसील के सांथा गांव निवासी विकास (23) और उसकी पत्नी दीक्षा (18) की मासलपुर थाना इलाके के भोजपुर गांव के पास आगरा रोड पर मंगववार रात को गोली मारकर हत्या की गई थी. दोनों के तीन गोलियां लगी हुई थी. मृतकों के शव बुधवार सुबह सड़क किनारे खड़ी एक कार में पड़े मिले थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके के हालात को देखते हुए इसे ब्लाइंड मर्डर मानकर इसकी जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस ने खंगाले 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
जांच में सामने आया कि विकास और दीक्षा कैलादेवी के दर्शन कर लौट रहे थे. पुलिस ने कैला देवी के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो विकास और दीक्षा के साथ एक और युवक नजर आया. उस युवक की पहचान चमन खान निवासी ईंटकी गांव थाना कोलारी के रूप में हुई. उसके बाद पुलिस ने चार टीमें गठित कर करौली, धौलपुर और आगरा सहित कई स्थानों पर दबिश दी. 200 से 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. बाद में मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए हत्या का खुलासा किया.

बेटे और बहू दोनों के अलग-अलग जगह थे अवैध संबंध
जांच में पता चला कि कोलारी के ईंटकी गांव का रामवरन राजपूत रिश्ते में विकास का मामा लगता है. ललिता पत्नी जितेंद्र निवासी सांथा विकास की मां है. चमन खान रामवरन के यहां काम नौकर का काम करता है. पूछताछ में सामने आया कि विकास और दीक्षा के गांव में ही अलग-अलग स्थान पर अवैध संबंध थे. उनके अवैध संबंधों की जानकारी जब विकास की मां ललिता को लगी तो उन्हें अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने का अंदेशा सताने लगा.

भाई बहन ने लंबी रची साजिश
पुलिस की पड़ताल में विकास की एक चचेरी बहन के किसी के साथ भाग जाने की बात भी सामने आई. ललित उस घटना से डरी हुई थी. इसके चलते ललिता ने अपने भाई रामवरन के साथ मिलकर विकास और दीक्षा हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत करीब एक माह पूर्व चमन खान ने आगरा से मासलपुर होकर कैला देवी जाने वाले मार्ग पर सुनसान स्थान को हत्या के लिए चिन्हित कर लिया. इसके साथ ही हथियार सहित अन्य प्लानिंग तैयार की.

विकास और दीक्षा की करीब 10 माह पूर्व ही शादी हुई थी
प्लानिंग के बाद जैसे ही उन्हें विकास और दीक्षा के कैलादेवी जाने की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत घटना को अंजाम दे डाला. मंगलवार को कैलादेवी से दर्शन कर लौटते समय रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच में भोजपुर गांव के पास सुनसान स्थान पर चमन और रामवरन ने दीक्षा तथा विकास पर एक साथ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. चमन विकास की कार चला रहा था. रामवरन पीछे से दूसरी कार में घटना स्थल पर पहुंचा. विकास और दीक्षा जब कैला देवी दर्शन करने गए तो चमन उनके साथ में था. आरोपी हत्या करके के फरार हो गए. विकास और दीक्षा की करीब 10 माह पूर्व ही शादी हुई थी.

Tags: Big news, Illegal Relationship, Murder case

FIRST PUBLISHED :

November 1, 2024, 10:53 IST

Read Full Article at Source