माधुरी की देखरेख और भविष्य को लेकर आया वंतारा का आधिकारिक बयान

17 hours ago

Last Updated:August 06, 2025, 12:34 IST

वंतारा की भागीदारी केवल माननीय सर्वोच्च न्यायालय और माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा जारी बाध्यकारी निर्देशों के अनुसार कार्य करने तक सीमित रही है. माधुरी को स्थानांतरित करने का निर्णय न्यायिक प्राधिकरण के तह...और पढ़ें

माधुरी की देखरेख और भविष्य को लेकर आया वंतारा का आधिकारिक बयानमाधुरी को लेकर वंतारा ने आधिकारिक बयान जारी किया है.

वंतारा, जैन मठ और कोल्हापुर के लोगों के लिए माधुरी के गहरे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को स्वीकार करता है. दशकों से, वह गहरी जड़ें जमाए हुए आध्यात्मिक प्रथाओं और सामुदायिक जीवन का अभिन्न हिस्सा रही है. हम उन भक्तों, जैन मठ के नेतृत्व और व्यापक समुदाय की भावनाओं और चिंताओं को पहचानते और सम्मान करते हैं, जिन्होंने कोल्हापुर में माधुरी की उपस्थिति के प्रति अपनी लगाव व्यक्त की है. इस मामले में वंतारा की भागीदारी केवल माननीय सर्वोच्च न्यायालय और माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा जारी बाध्यकारी निर्देशों के अनुसार कार्य करने तक सीमित रही है. माधुरी को स्थानांतरित करने का निर्णय न्यायिक प्राधिकरण के तहत लिया गया था और वंतारा की भूमिका एक स्वतंत्र बचाव और पुनर्वास केंद्र के रूप में देखभाल, पशु चिकित्सा सहायता और आवास प्रदान करने तक थी. वंतारा ने न तो स्थानांतरण की शुरुआत की और न ही इसकी सिफारिश की, न ही धार्मिक प्रथाओं या भावनाओं में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा था.

कानूनी आचरण, जिम्मेदार पशु देखभाल और सामुदायिक सहयोग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, वंतारा जैन मठ और महाराष्ट्र सरकार द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष माधुरी को कोल्हापुर वापस लाने के लिए दायर किसी भी आवेदन को पूर्ण समर्थन देगा. न्यायालय की मंजूरी के अधीन, वंतारा उनकी सुरक्षित और सम्मानजनक वापसी के लिए पूर्ण तकनीकी और पशु चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा. इसके अलावा, वंतारा जैन मठ और राज्य सरकार के साथ मिलकर कोल्हापुर के नंदनी क्षेत्र में माधुरी के लिए एक सैटेलाइट पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के लिए काम करेगा.

प्रस्तावित सुविधा को उच्च-स्तरीय समिति के विशेषज्ञों के परामर्श और मठ की सहमति के बाद हाथी देखभाल में अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप, स्थापित पशु कल्याण दिशानिर्देशों के अनुसार विकसित किया जाएगा.

प्रस्तावित केंद्र में शामिल होंगे:
• जोड़ों और मांसपेशियों को राहत देने के लिए विशेष हाइड्रोथेरेपी तालाब
• तैराकी और प्राकृतिक गतिविधियों के लिए दूसरा, बड़ा जलाशय
• शारीरिक पुनर्वास के लिए लेजर थेरेपी और उपचार कक्ष
• आराम और सुरक्षा के लिए ढका हुआ रात का आश्रय
• बिना जंजीरों के स्वतंत्र आवाजाही के लिए हरा-भरा खुला स्थान
• प्राकृतिक व्यवहारों और पर्यावरणीय समृद्धि के लिए रेत का गड्ढा
• 24×7 चिकित्सा देखभाल के लिए पूरी तरह सुसज्जित ऑन-साइट पशु चिकित्सा क्लिनिक
• सुरक्षित और आरामदायक विश्राम के लिए रबरयुक्त फर्श मंच
• पैरों के सड़न से उबरने, गठिया के दबाव को कम करने और जोड़ों पर तनाव को कम करने के लिए नरम रेत के सावधानीपूर्वक बनाए गए टीले

जैन मठ के गुरु और महाराष्ट्र सरकार के परामर्श से भूमि का चयन

प्रस्तावित सुविधा के लिए भूमि का चयन जैन मठ के गुरु और महाराष्ट्र सरकार के परामर्श से किया जाएगा. आवश्यक अनुदान और अनुमतियां प्राप्त होने पर वंतारा की विशेषज्ञ टीम प्रासंगिक अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में कार्यान्वयन शुरू करने के लिए तैयार है. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह प्रस्ताव केवल माननीय न्यायालय द्वारा माधुरी की भविष्य की देखभाल के संबंध में जारी किए जा सकने वाले किसी भी निर्देश का पालन करने और सुविधा प्रदान करने के लिए प्रस्तुत किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है.

इसका उद्देश्य वंतारा का कोई श्रेय, मान्यता या निहित स्वार्थ नहीं है. इसके अलावा यह एक सिफारिश है, न कि कोई बाध्यकारी या थोपी गई शर्त. हम जैन मठ द्वारा प्रस्तुत किसी भी वैकल्पिक प्रस्ताव के प्रति पूरी तरह खुले और सम्मानजनक हैं, जो माननीय न्यायालय के अंतिम निर्देशों के अनुरूप हो. यदि हमारी भागीदारी, जो पूरी तरह से कानूनी निर्देशों के तहत की गई थी, ने जैन समुदाय या कोल्हापुर के लोगों को किसी भी तरह की पीड़ा पहुंचाई है, तो हम इसके लिए अपनी हार्दिक खेद व्यक्त करते हैं.

मिच्छामि दुक्कड़म- यदि विचार, शब्द या कर्म से, जानबूझकर या अनजाने में, कोई ठेस पहुंची हो, तो हम आपसे क्षमा मांगते हैं. वंतारा पशु कल्याण, संस्थागत अखंडता और भारत भर के समुदायों के साथ सम्मानजनक जुड़ाव के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्ध है. हमारी कोशिशें कानूनी आचरण, पारदर्शिता और हमारे संरक्षण में सौंपे गए पशुओं की भलाई को प्राथमिकता देती रहेंगी. आइए हम विरोध में नहीं, बल्कि एकता में आगे बढ़ें, जिसमें माधुरी के प्रति प्रेम केंद्र में हो.

First Published :

August 06, 2025, 12:34 IST

homenation

माधुरी की देखरेख और भविष्य को लेकर आया वंतारा का आधिकारिक बयान

Read Full Article at Source