'माफ कीजिए', SC में वकील ने दलील के दौरान ऐसा क्यों कहा तो क्या बोले CJI?

1 hour ago

Last Updated:November 25, 2025, 20:32 IST

CJI Surya Kant News: सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई ऑफिसर की बर्खास्तगी को सही ठहराया और कहा है कि आप सेक्युलर आर्मी के लिए मिसफिट हैं. ऑफिसर ने डिसिप्लिनरी एक्शन को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि मंदिर में घुसने के लिए मजबूर करना उसकी धार्मिक आज़ादी का उल्लंघन है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि उसका व्यवहार कानूनी आदेश की अवज्ञा के बराबर है. इस केस की सुनवाई के दौरान के सीनियर वकील ने कहा कि उनके गले में खराश है तो इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने क्या कहा?

'माफ कीजिए', SC में वकील ने दलील के दौरान ऐसा क्यों कहा तो क्या बोले CJI?सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक हल्का-फुल्का पल देखने को मिला.

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक हल्का-फुल्का पल देखने को मिला जब सीनियर वकील गोपाल शंकरनारायणन ने अदालत को बताया कि वह गले में खराश के कारण ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं. इस पर चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दिल्ली में ये तो इन दिनों सबकी समस्या है.

यह वाकया उस सुनवाई के दौरान हुआ जिसमें अदालत ने एक ईसाई सेना अधिकारी की बर्खास्तगी को बरकरार रखा था. उस अधिकारी ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से इनकार कर दिया था. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच कर रही थी. वकील शंकरनारायणन बर्खास्त अधिकारी की ओर से पेश हुए थे.

आखिर क्या हुआ सुनवाई के दौरान?
सुनवाई के दौरान शंकरनारायणन ने दलीलें पेश करते हुए कहा, माफ कीजिए, मैं ठीक से बोल नहीं पा रहा हूं. मेरा गला खराब है. इस पर चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने जवाब दिया कि दिल्ली में ये तो इन दिनों सबकी समस्या है. उनका इशारा राजधानी में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता की ओर था, जिससे शहरवासी परेशान हैं. पिछले कई हफ्तों से दिल्ली-एनसीआर के लोग खराब हवा से राहत नहीं पा सके हैं.

क्या था मंगलवार को दिल्ली का AQI
मंगलवार को भी राजधानी में घना कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार को समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 363 दर्ज किया गया, जो सोमवार के 382 से थोड़ा बेहतर था. हालांकि, रोहिणी मॉनिटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई, जहां AQI 416 दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है.

दिल्ली में कौन सा ग्रैप लागू है?
इस संकट के चलते ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के स्टेज-3 के तहत सभी सरकारी दफ्तरों और निजी संस्थानों को 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करने का आदेश दिया गया है, बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे. अस्पताल, निजी स्वास्थ्य सेवाएं, दमकल, सार्वजनिक परिवहन और जल व सफाई जैसी जरूरी सेवाओं को इन पाबंदियों से छूट दी गई है.

अरुण बिंजोला

अरुण ब‍िंजोला इस वक्‍त न्‍यूज 18 में बतौर एसोसिएट एड‍िटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकार‍िता में सक्र‍िए हैं और प‍िछले 10 सालों से ड‍िजिटल मीड‍िया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्‍यूज 1...और पढ़ें

अरुण ब‍िंजोला इस वक्‍त न्‍यूज 18 में बतौर एसोसिएट एड‍िटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकार‍िता में सक्र‍िए हैं और प‍िछले 10 सालों से ड‍िजिटल मीड‍िया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्‍यूज 1...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

November 25, 2025, 20:32 IST

homenation

'माफ कीजिए', SC में वकील ने दलील के दौरान ऐसा क्यों कहा तो क्या बोले CJI?

Read Full Article at Source