माफी मांगते हुए निशिकांत का राहुल गांधी पर अटैक, LoP की जाति को लेकर क्या कहा?

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

अनुराग से माफी मांगते हुए निशिकांत का राहुल गांधी पर डबल अटैक, LoP की जाति को लेकर अब क्या कहा?

नई दिल्ली. लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर से माफी मांगते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि वो जो हैं वो दिखते नहीं और जो दिखते हैं वो हैं नहीं. ऐसा इंसान तो साधु होता है और साधु से जाति नहीं पूछी जाती है. अनुराग ठाकुर ने ऐसा किया इसलिए वो उनसे सहमत नहीं हैं और साथ ही उनसे माफी भी मांगते हैं. इसके बाद भी निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर हमला करना जारी रखा.

निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के इस आरोप का भी जवाब दिया कि बीजेपी ने इस बजट में उनके घोषणा पत्र से कई सारी चीजों को लिया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि इस आरोप को फर्जी साबित करने के लिए वे कांग्रेस के 1952 से लेकर 1991 तक के चुनाव घोषणा पत्रों को लेकर आए हैं. जिनको जरूरत पड़ने पर सदन में रख सकते हैं. 1991 से पहले कभी भी कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण पर अपनी रजामंदी नहीं जाहिर की थी. जब-जब ओबीसी को आरक्षण बढ़ाने की बात आती थी, कांग्रेस उसका विरोध करती थी और ऐसा करने की कोशिश करने वाली सरकारों को गिरा देती थी.

Tags: BJP, Congress, Nishikant dubey, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED :

August 6, 2024, 14:24 IST

Read Full Article at Source