Last Updated:November 06, 2025, 15:28 IST
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में चुनाव राहुल गांधी ने राई विधानसभा में फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए, विमला देवी, पिंकी, अंजलि, अजय समेत कई मतदाताओं ने पहचान पत्र में गड़बड़ी की पुष्टि की, कांग्रेस ने जांच की मांग की. राहुल ने कहा था कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर हैं. ब्राजील की मॉडल ने भी वोट किया था. जिसकी तस्वीर वोटर लिस्ट लगी थी.
राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. सोनीपत. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए थे और चुनाव आयोग पर निशाना साधा था. अपनी कॉन्फ्रेंस में राहुल ने राई विधानसभा के कुछ वोटर्स के वीडियो भी चलाए थे. अब राहुल गांधी की ओर से दिखाई गई राई विधानसभा के गांव अकबरपुर बरोटा की 56 साल की महिला विमला देवी सामने आई है.
दरअसल, गांव अकबरपुर बरोटा में विमला पत्नी रमेश के मतदाता पहचान पत्र को लेकर राहुल गांधी ने दावा किया था कि विमला के मतदाता पहचान पत्र में बस विमला और रमेश का नाम ठीक है और बाकी फोटो से लेकर सीरियल नंबर तक सब फर्जी है. इस दावे पर उसके बेटे सुनील ने बताया कि राहुल गांधी की ओर से दिखाए वीडियो में केवल उसकी मां और उसके पिता का नाम एक सामान है. जबकि सीरियल नंबर और फोटो, दोनों मेरी मां के पहचान पत्र से नहीं मिलते है. महिला के बेटे ने बताया कि उनकी माता की फोटो की ब्राजीलियन मॉडल का फोटो लगाया गया है. राहुल गांधी के दावे को उन्होंने सही करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच करवानी चाहिए और हमें अब लगने लग गया फर्जी वोट बने है.
विमला का बेटा, उन्होंने बताया कि माता की फोटो की जगह ब्राजील की मॉडल का फोटो लगा था.
इसी तरह, राई विधानसभा सीट के गांव मछरोला की पिंकी नाम की मतदाता का पहचान पत्र राहुल गांधी ने दिखा. इस पर पिंकी ने कहा कि मैंने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में खुद वोट डाला है लेकिन मेरे पहचान पत्र और वोटर लिस्ट में फोटो किसी गांव की ही महिला का है.
विमला देवी का मतदाता पहचान पत्र.
इसी तरह, राहुल ने अंजलि और अजय नाम के मतदाताओं का जिक्र भी किया तो उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में हमने मतदान किया लेकिन विधानसभा चुनाव में हमारी वोट कट गई. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को लग रहा था कि हम कांग्रेस की वोट डालेंगे तो उन्होंने फर्जी वोट कटवा दी. अजय के पिता ने भी ये आरोप लगाए हैं.
राई से तीन हजार वोटों से हारी थी कांग्रेस
गौरतलब है कि सोनीपत की राई विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जय भगवान को मात्र 3 हजार वोट के अंतर से हार मिली तो उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला तो उन्होंने कहा कि वोट चोरी से हराया गया है. हमारे नेता राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए वो सत्य है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
November 06, 2025, 15:08 IST

2 hours ago
