मिलिट्री नर्सिंग सर्विस शताब्दी वर्ष, महिला सैनिकों ने समुद्र मे लहराया तिरंगा

2 hours ago

Last Updated:November 12, 2025, 15:59 IST

INS धनवंतरी, पोर्ट ब्लेयर में AQUACENTUM 2025 ऑल-वुमन स्कूबा डाइविंग टीम का सम्मान हुआ, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल रश्मि शर्मा ने नेतृत्व किया और भारतीय तिरंगा समुद्र में फहराया.

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस शताब्दी वर्ष, महिला सैनिकों ने समुद्र मे लहराया तिरंगा

INS धनवंतरी, नेवी हॉस्पिटल, पोर्ट ब्लेयर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां सर्जन कमोडोर प्रशांत पांडा (CSO मेडिकल) और ब्रिगेडियर किरोनजीत (Brig MNS, P&T) ने AQUACENTUM 2025 – ऑल-वुमन स्कूबा डाइविंग टीम का सम्मान किया. यह दस सदस्यीय टीम लेफ्टिनेंट कर्नल रश्मि शर्मा (टीम लीडर) और लेफ्टिनेंट कर्नल डेप्पल डी वानखर (डिप्टी टीम लीडर) के नेतृत्व में बनी थी.

इस टीम ने समुद्र की गहराइयों में जाकर भारतीय तिरंगा फहराया — यह केवल एक रोमांचक उपलब्धि नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति और साहस का अद्भुत उदाहरण था. यह अभियान मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जो महिला सैनिकों की अटूट हिम्मत, जज़्बे और समर्पण का प्रतीक बन गया.

AQUACENTUM – A Century of Boundless Courage and Resilience’ यानी “एक सदी – असीम साहस और दृढ़ता की” इस अभियान का नारा भी उसी जज़्बे को दर्शाता है. इन महिला योद्धाओं ने समुद्र की अनजानी गहराइयों को छूते हुए साबित किया कि भारतीय महिला सैनिक किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटतीं — चाहे वो युद्धक्षेत्र हो या सागर की तह.

समारोह के दौरान टीम के साहस, टीमवर्क और अदम्य आत्मबल की सराहना की गई. वहां मौजूद सभी अधिकारी और जवान गर्व से भर उठे. यह उपलब्धि न केवल MNS के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर रहेगी.

AQUACENTUM 2025 ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है — यह दिखाते हुए कि देश सेवा के प्रति समर्पण, साहस और दृढ़ निश्चय ही असली पहचान हैं. इन महिला सैनिकों ने सचमुच साबित कर दिया कि वे समुद्र तट से लेकर समुद्र तल तक भारत का गौरव बढ़ा सकती हैं.

INS धनवंतरी, नेवी हॉस्पिटल, पोर्ट ब्लेयर
INHS धनवंतरी भारतीय नौसेना द्वारा स्थापित एक अस्पताल है, जिसका मुख्य काम नौसैनिक कर्मियों, उनके परिवारों और नौसेना से जुड़े नागरिकों को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है.

Mohit Chauhan

Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...और पढ़ें

Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

November 12, 2025, 15:59 IST

homenation

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस शताब्दी वर्ष, महिला सैनिकों ने समुद्र मे लहराया तिरंगा

Read Full Article at Source