Last Updated:April 07, 2025, 16:58 IST
Motiharir News: बिहार के अफसर ने अपनी अधिकारी पत्नी की डिलवरी सरकारी अस्पताल में करवा कर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर विश्वास जताया. निजी अस्पतालों की सलाह को दरकिनार कर सरकारी व्यवस्था में विश्वास दिखाना और स...और पढ़ें

अरेराज के एसडीओ अरुण कुमार ने अधिकारी पत्नी की डिलिवरी सरकारी अस्पताल में करवाई.
हाइलाइट्स
अफसर अरुण कुमार ने पत्नी का प्रसव सरकारी अस्पताल में कराया.सरकारी अस्पताल में प्रसव कराकर अरुण कुमार ने बड़ा संदेश दिया.जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य, गोरखपुर एम्स में सफलतापूर्वक हुआ प्रसव.मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. सरकार की ओर से संरक्षित और संचालित सार्वजनिक सुविधाओं के बारे में आम धारणा यही है कि वहां अच्छी व्यवस्था नहीं होती है.विशेष तौर पर इसके उत्तरदायी हमारे नेता और अफसर माने जाते हैं, क्योंकि उनके वह स्वयं तो सरकारी व्यवस्था के संरक्षक और संचालनकर्ता होते हैं, लेकिन उनके घर परिवार के लोग सरकारी संस्थाओं से अधिक निजी क्षेत्र की सुविधाओं का लाभ उठाते देखे जाते हैं. इन सबके बीच सरकारी व्यवस्था में विश्वास की एक प्रेरणादायक मिसाल बिहार के एक अफसर ने प्रस्तुत की है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, एक अधिकारी ने अपनी अफसर पत्नी की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में करवाई जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है.
दरअसल, पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार खुद तो अफसर हैं ही उनकी पत्नी भी अधिकारी हैं.जाहिर है उनके पास पैसों की कमी नहीं है और वह निजी क्षेत्र में अपना इलाज करवा सकती थीं. लेकिन, इस मामले में खास बात यह कि एसडीओ अरुण कुमार और उनकी डीसीएलआर पत्नी इति चतुर्वेदी ने निजी अस्पतालों से मिले सुझावों को दरकिनार कर दिया और सरकारी अस्पताल के सुझावों को प्राथमिकता दी और प्रसव भी करवाया.
बता दें कि प्रसव के पूर्व कई परेशानी का कारण बताकर प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराने की सलाह दी गई थी. लेकिन, एसडीओ अरुण कुमार और उनकी डीसीएलआर पत्नी इति चतुर्वेदी ने सरकारी अस्पताल को ही चुना. सरकारी अस्पताल में सोमवार सुबह प्रसव हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं. गोरखपुर एम्स में डिलीवरी हुई है. एसडीओ अरुण कुमार ने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा करते हुए डीसीएलआर पत्नी का सरकारी अस्पताल में प्रसव कराकर आमलोगों में एक बड़ा संदेश दिया है.
बता दें कि एसडीओ अरुण कुमार काफी ही सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति कहे जाते हैं और भूमि सुधार विभाग में अधिकारी हैं. लगातार भूमि संबंधी समस्याओं का निदान करते हैं. ऐसे लोग जो सरकारी कार्यालय में आने से डरते हैं और परेशान रहते हैं. ऐसे तमाम लोगों के लिए उन्होंने बेहतर पहल करते हुए उन्होंने सकारात्मक संदेश दिया है. दोनों अधिकारी पति-पत्नी ने सरकारी अस्पताल पर विश्वास जाता कर लोगों कोबताया है कि आम हो या खास, सभी लोगों को बराबर फायदा मिलता है. इसलिए सभी लोगों को सरकारी व्यवस्था पर भी विश्वास करना चाहिए.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
April 07, 2025, 16:58 IST