Last Updated:December 12, 2025, 13:39 IST
70-80 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान मिर्जा की तूती बोला करता था. हाजी मस्तान के इशारे पर राजनेता और फिल्मी कलाकार नाचा करते थे. हाजी मस्तान 60 के दशक में मुंबई पहुंचा और डॉकयार्ड व जहाजरानी के काम से जुड़ते हुए तस्करी की दुनिया तक पहुंच गया. उस दौर में सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स और महंगी वस्तुओं की तस्करी बंबई के अंडरवर्ल्ड की जान थी. माना जाता है कि उसकी कमाई ‘हिंसा’ नहीं, बल्कि ‘स्मगलिंग’ से होती थी. हाजी मस्तान की जिंदगी का एक दिलचस्प पहलू उसका बॉलीवुड कनेक्शन और एक पॉलिटिकल पार्टी बनाना था. अब उसी की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा सरकार से रहम की 'भीख' मांग रही है. पढ़ें हाजी मस्तान मर्जा के किस्से.

मुंबई के अंडरवर्ल्ड के सबसे नामी और पहले गैंगस्टर की बेटी भारत सरकार से रहम की भीख मांग रही है. मुंबई के पुराने और पुराने तस्करों में से एक हाजी मस्तान मिर्जा की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इंसाफ की गुहार लगाई है. हसीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर रहा है कि बीते कई सालों से वह अपने केस को लेकर सिर्फ बातें करती रहती हैं. कोई उस पर सीरियस नहीं होता है. न ही मीडिया उसे सपोर्ट करती है और न ही कानून सख्त है. हसीन मिर्जा का दावा है कि उसकी पहचान छिपाई गई, प्रॉपर्टी ले ली गई, रेप किया गया, मर्डर करने की भी कोशिश हुई. अब उसने पीएम मोदी और अमित शाह से देश के कानून को और सख्त करने की ‘भीख’ मांगी है.
बता दें कि 70 और 80 के दशक में हाजी मस्तान मिर्जा एक बड़ा नाम हुआ करता था, जिसके इशारे पर फिल्मी दुनिया और राजनेता नाचा करते थे. अब पिता की संपत्ति को लेकर बेटी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाजी मस्तान बंबई का पहला नामी डॉन रह चुका है. 70-80 के दशक में हाजी मस्तान को मुंबई का ‘गॉडफादर’ कहा जाता था. उसका सिक्का 1960 के दशक से लेकर 1980 के दशक तक चलता था. वह अवैध सोने, चांदी और इलेक्ट्रॉनिक सामानों का एक तस्कर था, जो बाद में संगठित अपराध के सम्राट के रूप में स्थापित हुआ.
मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन की बेटी क्यों चर्चा में?
हुकूमत का दायरा कितना बड़ा?
मस्तान का कारोबार मुख्य रूप से समुद्री तस्करी और रियल एस्टेट में फैला हुआ था. वह कभी किसी की हत्या नहीं करता था, लेकिन उसके इशारे पर मुंबई का पूरा तंत्र काम करता था. कहा जाता है कि वह उन कुछ लोगों में से था, जिनके साथ दाऊद इब्राहिम ने अपने शुरुआती दिनों में काम किया था. फिल्म और राजनीति में मस्तान की एंट्रीहाजी मस्तान सिर्फ अंडरवर्ल्ड तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उसने 70 के दशक में ही अपनी पहुंच को दो सबसे प्रभावशाली क्षेत्रों बॉलीवुड और राजनीति तक बढ़ा दिया था.
हसीन मस्तान क्यों चर्चा में?
मस्तान के बॉलीवुड से गहरे संबंध थे. कई अभिनेता और अभिनेत्रियां उसके डर या सम्मान के कारण उससे मिलने आया करते थे. 1970 के दशक में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ का विजय वर्मा का किरदार कथित तौर पर हाजी मस्तान से प्रेरित था.
हाजी मस्तान का राजनीतिक करियर
आपातकाल के दौरान जेल में रहने के बाद मस्तान का नजरिया बदल गया. 1980 के दशक के शुरुआती सालों में उसने राजनीति में कदम रखा और ‘भारतीय दलित मुस्लिम सुरक्षा महासंघ’ नामक एक पार्टी की स्थापना की. वह खुद को समाज सेवक और गरीबों का मसीहा कहलाता था.
बेटी का दर्द और इंसाफ की गुहार
हाजी मस्तान की मृत्यु 1994 में हुई थी. अब उसकी बेटी ने वीडियो संदेश जारी करके कहा है कि उसके पिता की छवि और संपत्ति का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. बेटी ने स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मांग की है कि उसे दबाने और उसकी पहचान छिपाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उसने कहा है कि अगर देश का कानून सख्त होगा तो न रेप होगा और न मर्डर होंगे और न ही कोई किसी की प्रॉपर्टी छीनेगा. न ही किसी की पहचान छिपाई जा सकेगी.
डॉन की बेटी हसीन ने कहा कि मेरे और मेरे जैसे अन्य लोगों के साथ ये जो भी हो रहा है. अगर देश का कानून सख्त रहेगा तो लोग क्राइम करने से पहले दस बार सोचेंगे. डॉन की बेटी ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी और अमित शाह से देश का कानून सख्त करने की गुहार लगाई, ताकि सालों से इंतजार कर रहे लोगों को इंसाफ मिले. 70 के दशक में सबको अपनी उंगलियों पर नचाने वाला मुंबई का अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान मिर्जा की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा की यह मांग अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
December 12, 2025, 13:39 IST

1 hour ago
