Last Updated:December 30, 2025, 16:54 IST
इस पुल के बनने से मुजफ्फरपुर जिले के पारू और सारण क्षेत्र के तरैया के बीच सीधी सड़क कनेक्टिविटी स्थापित होगी, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. वर्तमान में पारू के लोगों को सारण जिले में जाने के लिए लगभग 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. पुल के निर्माण के बाद यह दूरी काफी कम हो जाएगी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के फतेहाबाद में गंडक नदी पर करीब दो किलोमीटर लंबा पुल बनाया जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह टू-लेन पुल होगा, जिससे पारू प्रखंड की सीधी कनेक्टिविटी सारण जिले के तरैया से स्थापित हो जाएगी. राज्य कैबिनेट की बैठक में परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद पुल निर्माण विभाग ने आगे की प्रक्रिया तेज कर दी है.
पुल निर्माण विभाग की ओर से सर्वे शुरू
पुल के साथ-साथ एप्रोच पथ का भी निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी. इसे लेकर पुल निर्माण विभाग की ओर से सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. कार्यस्थल पर जमीन की स्थिति का आकलन किया जा रहा है और रैयतों की जानकारी जुटाकर भूमि का पूरा ब्योरा तैयार किया जा रहा है. इसी आधार पर अधियाचना बनाकर जिला भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है.
भूमि अधिग्रहण को लेकर विस्तृत आकलन
बताया जा रहा है कि एप्रोच पथ के निर्माण के लिए आवासीय और खेतिहर दोनों प्रकार की जमीन का बड़ा रकबा अधिग्रहित किया जा सकता है. पुल निर्माण विभाग के वरीय परियोजना अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि फिलहाल पुल निर्माण का कार्य शुरुआती चरण में है. भूमि अधिग्रहण को लेकर विस्तृत आकलन किया जा रहा है. इसके बाद अधिग्रहण से संबंधित औपचारिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी और शीघ्र ही जिला भू-अर्जन कार्यालय को अधियाचना सौंपी जाएगी.
पुल के बनने से लोगों को बड़ी राहत
इस पुल के बनने से मुजफ्फरपुर जिले के पारू और सारण क्षेत्र के तरैया के बीच सीधी सड़क कनेक्टिविटी स्थापित होगी, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. वर्तमान में पारू के लोगों को सारण जिले में जाने के लिए लगभग 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. पुल के निर्माण के बाद यह दूरी काफी कम हो जाएगी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.
क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी
पुल का लाभ केवल स्थानीय आवागमन तक सीमित नहीं रहेगा. इसके बन जाने से छपरा, सिवान और गोपालगंज होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाना भी आसान हो जाएगा. इससे व्यापार, कृषि और छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
About the Author
न्यूज़18इंडिया में कार्यरत हैं. आजतक से रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत फिर सहारा समय, ज़ी मीडिया, न्यूज नेशन और टाइम्स इंटरनेट होते हुए नेटवर्क 18 से जुड़ी. टीवी और डिजिटल न्यूज़ दोनों विधाओं में काम करने क...और पढ़ें
Location :
Muzaffarpur,Bihar
First Published :
December 30, 2025, 16:54 IST

1 hour ago
