मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. महा विकास अघाड़ी और महायुति दोनों गठबंधन धुआंधार प्रचार कर रहे हैं, ताकि प्रदेश की जनता को अपने पक्ष में कर सकें. इस बीच, महाराष्ट्र की राजनीति के सूरमा माने जाने वाले शरद पवार ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने पॉलिटिकल करियर को बाय-बाय कर देंगे. दरअसल, अपने गढ़ बारामती में शरद पवार ने कहा, “मैं ये बताना चाहता हूं कि मै अब सरकार में नहीं हूं. मेरे राज्यसभा के कार्यकाल का डेढ़ साल अभी बाकी है. इसके बाद राज्यसभा में जाना है या नहीं इस बारे मे मुझे विचार करने की जरूरत है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने 14 चुनाव लड़े हैं. मुझे अब विधायक नहीं बनना, सांसद नहीं बनना… मुझे लोगों के सवाल हल करने हैं. अगर हमारे विचारों की सरकार आती है, तो सरकार के पीछे हम मजबूती से खड़े रहेंगे.” इस मौके पर उन्होंने अपने भतीजे युगेंद्र पवार का भी जिक्र किया और कहा कि अगर युगेंद्र चुनकर आते हैं, तो वह निश्चित तौर पर वहां के लोगों की समस्यांए हल करेंगे”.
युगेंद्र बारामती से शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार हैं, जहां उनका मुकाबला राज्य के उप-मुख्यमंत्री और अपने चाचा अजीत पवार से होगा. युगेंद्र के लिए खुद शरद पवार बारामती से चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विभाजन पिछले साल जुलाई में हुआ था, जब अजीत पवार और कई विधायक शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. बाद में निर्वाचन आयोग ने अजीत पवार गुट को पार्टी का नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न दे दिया, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट का नाम एनसीपी (शरद चंद्र पवार) रखा गया.
Tags: Ajit Pawar, Maharashtra election 2024, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED :
November 5, 2024, 16:38 IST