मुझे भारत से अलग मत करो...पाक‍िस्‍तान से आई मह‍िला कहते-कहते रो पड़ी

3 hours ago

Last Updated:April 28, 2025, 18:49 IST

Pahalgam Terror Attack: सरदा कुकरजा, पाकिस्तानी महिला, 40 साल से भारत में रह रही हैं और भारत सरकार के आदेश से परेशान हैं. उनका कहना है कि वे किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं. स्थानीय लोग भी उनके समर्थ...और पढ़ें

मुझे भारत से अलग मत करो...पाक‍िस्‍तान से आई मह‍िला कहते-कहते रो पड़ी

पाक‍िस्‍तान की रहने वाली सरदा कुकरेजा ओड‍िशा में 40 साल से रह रही हैं.

हाइलाइट्स

सरदा बोलीं- भारत मेरा घर है, पाकिस्तान से कोई नाता नहीं.पहलगाम हमले के बाद सरकार के आदेश से सरदा परेशान.परिवार संग भारत में बसी हूं, वापस पाकिस्तान नहीं जाना.

मुझे भारत से अलग मत करो…ये उस मह‍िला के शब्‍द हैं जो पाक‍िस्‍तान की रहने वाली हैं. लेकिन बीते कुछ द‍िनों से वो भारत में रह रही हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाक‍िस्‍तान‍ियों को देश छोड़कर निकल जाने को कहा तो ओड‍िशा के बलांगीर में रह रहीं सरदा कुकरजा की नींदें उड़ गईं. उन्‍हें समझ नहीं आया क‍ि वे भारत छोड़कर पाक‍िस्‍तान कैसे जाएंगी. वह क‍िसी कीमत पर आतंकी मुल्‍क वापस नहीं जाना चाहतीं.

न्‍यूज18इंडिया से बात करते हुए सरदा कुकरजा रो पड़ती हैं. कहती हैं क‍ि पिछले 40 साल से मैं इसी पर‍िवार के साथ रह रही हूं. मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और भारत का वोटर आईडी कार्ड भी है. मेरा पाक‍िस्‍तान के साथ कोई र‍िश्ता नहीं है. भारत मेरा है और मैं इसे छोड़कर नहीं जाना चाहती. मेरा पूरा पर‍िवा यहीं भारत में है. रोते हुए सरदा कुकरजा भारत सरकार से गुहार लगाती हैं, प्‍लीज मुझे अलग मत कीजिए. मेरे पर‍िवार से, इस मुल्‍क से अलग मत कीजिए.

पाक‍िस्‍तान छोड़कर क्‍यों आईं?
सरदा के पति महेश कुकरजा भी उनके साथ यहीं रहते हैं. उनकी एक बेटी और एक बेटा भी हैं.सरदा कुकरजा ने कहा, मैं भारत में पिछले 40 साल से रह रही हूं. मेरा सब कुछ यहीं है. मेरी शादी यहीं हुई, मेरे बच्चे यहीं हैं. मैं वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. भारत ही मेरा घर है. जब उनसे पूछा गया क‍ि पाक‍िस्‍तान छोड़कर क्‍यों आई थीं, तब सरदा ने कहा- कुछ वजह रही होगी. उस वक्‍त तो हम छोटे थे. पर‍िवार को लोगों ने कुछ सोचा होगा. पूरा पर‍िवार ही चला आया था. सरदा का दर्द अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय लोग भी उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं. वे नहीं चाहते क‍ि सरदा को वापस पाक‍िस्‍तान भेज द‍िया जाए.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 28, 2025, 18:49 IST

homenation

मुझे भारत से अलग मत करो...पाक‍िस्‍तान से आई मह‍िला कहते-कहते रो पड़ी

Read Full Article at Source