झालावाड़. झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना इलाके के पथरिया गांव में दिवाली की पहली रात में खेत पर सोए युवक रंजीत मीणा की कुल्हाड़ी से की गई नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पथरिया गांव के रहने वाले सुजान मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से वारदात में काम ली गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे युवक पर उसकी पत्नी से अवैध संबंध होने का शक था. इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि दिवाली की पहली रात को पथरिया गांव में अपने खेत की टापरी में सो रहे रंजीत मीणा और उसके भाई राहुल मीणा पर सुजान मीणा ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए थे. गंभीर चोट लगने से रंजीत मीणा की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं उसका छोटा भाई राहुल मीणा भी घायल हो गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा खुद मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड तथा FSL टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य उठवाए.
आरोपी को जेल भिजवा दिया गया है
मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने सुजान मीणा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसको रंजीत के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर शक था. इससे वह गुस्सा गया था। बाद में तैश में आकर उसने रंजीत की हत्या कर डाली. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायाधीश के सामने पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
सदमे में है मृतक का पूरा परिवार
दिवाली से पहले हुई इस वारदात के बाद पथरिया गांव में दहशत फैल गई थी. ग्रामीण इस घटनाक्रम से सहम गए थे. ग्रामीणों ने दिवाली मनाई जरुर लेकिन उनमें उत्साह नहीं दिखाई दिया. अब पूरे मामले का खुलासा होने के बाद ग्रामीण हैरान है कि महज शक के आधार पर गांव के ही एक बेटे ने दूसरे बेटे की जान ले ली. वहीं रंजीत मीणा का पूरा परिवार इस वारदात के बाद से अभी सदमे से उबर नहीं पाया है.
Tags: Big crime, Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED :
November 4, 2024, 10:21 IST