मुस्‍तैदी से तैनात थे BSF जवान, तभी सैकड़ों लोगों का दिखा जत्‍था, मची खलबली

1 hour ago

Last Updated:November 19, 2025, 10:06 IST

India-Bangladesh Border: चुनाव आयोग ने अन्‍य राज्‍यों के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी वोटर लिस्‍ट को संशोधित करने के लिए SIR अभियान शुरू किया है. आयोग के इस कदम के बाद से ही प्रदेश में बिना किसी दस्‍तावेज के अवैध तरीके से रहने वाले बांग्‍लादेशियों में खलबली मची हुई है.

मुस्‍तैदी से तैनात थे BSF जवान, तभी सैकड़ों लोगों का दिखा जत्‍था, मची खलबलीIndia-Bangladesh Border: भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर पर सीमा पार करने वाले बांग्‍लादेशियों की भीड़ लगी हुई है. (फाइल फोटो/PTI)

India-Bangladesh Border: पश्चिम बंगाल में भी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू कर दिया गया है. इसके तहत वोटर लिस्‍ट को संशोधित किया जा रहा है. मतदाता सूची को सुधारने के लिए शुरू किए गए इस अभियान के तहत एक फॉर्म भी मुहैया करया जा रहा है, जिसमें वैलिड डॉक्‍यूमेंट के साथ ही खास ब्‍योरा देने का प्रावधान किया गया है. चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल में जबसे SIR की शुरुआत की है, भारत-बांग्‍लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर पर हलचल काफी बढ़ गई है. बांग्‍लादेश वापस जाने वालों का तांता लगा हुआ है. नॉर्थ 24 परगना के स्‍वरूपनगर स्थित हाकिमपुर चेक पोस्‍ट के समीप तैनात बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (BSF) ने अजीब सा नजारा देखा. तस्‍वीर साफ हुई तो BSF के जवान चौंक गए. बड़ी संख्‍या में लोग अपने साजो-सामान के साथ बॉर्डर की तरफ बढ़ते चले आ रहे थे. इतनी बड़ी तादाद में लोगों को ग्राउंड जीरो की तरफ आता देख जवान भी चौंक गए. आनन-फानन में सभी को रोका गया. जब उनसे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई.

दरअसल, नॉर्थ 24 परगना के हाकिमपुर चेकपोस्ट पर सोमवार सुबह BSF ने सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों (पुरुषों, महिलाओं और बच्चों) को उस वक्त रोका, जब वे सीमा पार कर अपने देश लौटने की कोशिश कर रहे थे. स्‍वरूपनगर के पास स्थित इस संवेदनशील बॉर्डर पॉइंट पर पकड़े गए ये लोग कथित रूप से जारी SIR (Special Summary Revision) के तहत मतदाता सूची के दस्तावेज़ों की बढ़ती जांच से भयभीत होकर भारत से वापसी कर रहे थे. BSF की 143वीं बटालियन के जवानों ने नदी-घाटी से लगते बॉर्डर इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत ज्‍वाइंट एक्‍शन में पूरी भीड़ को रोक लिया. अधिकारियों के अनुसार, यह इस वर्ष पकड़ा गया सबसे बड़ा एकमुश्त ग्रुप है, जिसमें संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी शामिल हैं. ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह शुरू हुई यह कार्रवाई मंगलवार दोपहर तक जारी रही और हाकिमपुर बॉर्डर पॉइंट पर रोके गए लोगों की संख्या बढ़कर 500 से अधिक हो गई.

Zero Line पर रातभर डेरा

BSF के अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए अधिकांश लोग कई वर्षों से कोलकाता महानगर क्षेत्र के बाहरी इलाकों (बिराटी, मध्यमग्राम, राजारहाट, न्यू टाउन और सॉल्ट लेक) में रह रहे थे. इनमें बड़ी संख्या घरेलू सहायकों, दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण मजदूरों की है. इनमें से किसी के पास भी पासपोर्ट, वीज़ा या पहचान संबंधी कोई वैध दस्तावेज़ नहीं था. हिरासत में लिए गए परिवार अपने साथ कंबल, थैले और कुछ ज़रूरी सामान लेकर आए थे. वे सोमवार रात से ही Zero Line के करीब खुले मैदानों में डेरा जमाए हुए हैं. कई लोगों ने स्वीकार किया कि वे वर्षों पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे और तब से कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे थे.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

November 19, 2025, 09:55 IST

homenation

मुस्‍तैदी से तैनात थे BSF जवान, तभी सैकड़ों लोगों का दिखा जत्‍था, मची खलबली

Read Full Article at Source