Last Updated:October 26, 2025, 07:05 IST
Bengaluru Crime: बेंगलुरु के तिलकनगर इलाके में मेन रोड पर लंबे समय से खड़े एक ऑटो को खड़ा देख लोगों को शक हुआ. जब उन्होंने झांककर देखा तो हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी खबर दे दी.
ऑटोरिक्शा के अंदर महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. (प्रतीकात्मक)बेंगलुरु के तिलकनगर इलाके में शनिवार को एक महिला की लाश ऑटोरिक्शा के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान 35 वर्षीय सलमा के रूप में हुई है. यह विधवा महिला चार बच्चों की मां थीं. पुलिस को प्राथमिक जांच में हत्या का शक है.
यह घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे सामने आई. लोगों को यहां मेन रोड पर लंबे समय से खड़े एक ऑटो को देखकर शक गहराया. जब उन्होंने झांककर देखा तो अंदर महिला का शव मिला. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही तिलकनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसा लगता है कि सलमा के सिर पर वार करके हत्या की गई है. आशंका है कि आरोपी ने हत्या के बाद शव को एक चादर में लपेटकर ऑटो में डाल दिया और मौके से फरार हो गया.
शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि सलमा के पति का हाल ही में निधन हुआ था, और वह अपने चार बच्चों के साथ रह रही थीं. पुलिस का मानना है कि हत्या किसी परिचित व्यक्ति ने की है, क्योंकि घटना से पहले सलमा किसी जानकार से मिली थीं.
साउथ ईस्ट डीसीपी सारा फातिमा ने पुष्टि की कि ‘मृतका सलमा (35) एक विधवा थीं और चार बच्चों की मां थीं. हत्या का मकसद और आरोपी दोनों की पहचान हो चुकी है. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.’
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या कहीं और की गई और शव बाद में ऑटो में रखा गया. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जिनमें खून के निशान और कपड़ों के नमूने शामिल हैं.
तिलकनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस जगह ऑटो खड़ा था, वह व्यस्त इलाका है, लेकिन रात में वहां भीड़ कम रहती है. ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने शव को कब और कैसे वहां लाकर छोड़ा. फिलहाल पुलिस सलमा के परिवार और परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या की वजह और घटनाक्रम की सटीक जानकारी मिल सके.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
October 26, 2025, 07:05 IST

3 hours ago
