Last Updated:April 05, 2025, 02:08 IST
Jammu Kashmir LG Manoj Sinha: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 48 अधिकारियों के तबादले का बचाव करते हुए कहा कि वह अपनी सीमाएं जानते हैं और उनका उल्लंघन नहीं करेंगे.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हर मुद्दे पर अपनी बात रखी. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
मनोज सिन्हा ने 48 अधिकारियों के तबादले का बचाव किया.सिन्हा ने कहा, "मैं अपनी सीमाएं जानता हूं और उनका उल्लंघन नहीं करूंगा."जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 का पालन किया गया.श्रीनगर. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के 48 अधिकारियों के तबादले संबंधी अपने हालिया आदेश का बचाव करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सीमाएं जानते हैं और कभी उनका उल्लंघन नहीं करेंगे. ट्रांसफर विवाद पर नई दिल्ली में न्यूज़18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में मनोज सिन्हा ने यह टिप्पणी की.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ही श्रीनगर में कांग्रेस समेत नेशनल कॉन्फ्रेंस के सहयोगी दलों के विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की थी. जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और गठबंधन सहयोगियों की शुक्रवार को यहां करीब दो घंटे तक हुई विधायक दल की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें से एक में जनादेश का सम्मान करने की बात कही गई. प्रस्ताव में केंद्र शासित प्रदेश की छह महीने पुरानी सरकार और राजभवन के बीच बढ़ रहे विवाद का परोक्ष रूप से जिक्र किया गया है.
उपराज्यपाल सिन्हा ने मीडिया संस्थान ‘न्यूज18’ के एक कार्यक्रम में कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 में संसद में पारित किया गया था. मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि मैंने इस अधिनियम से हटकर कुछ भी नहीं किया है. मैं अपने दायरे में ही रहता हूं और उससे बाहर कभी कुछ नहीं करूंगा. मैं अपनी सीमाएं जानता हूं और कभी उन सीमाओं का उल्लंघन नहीं करूंगा.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी साझा किया जा रहा है.
न्यूज 18 से EXCLUSIVE बातचीत में उपराज्यपाल ने पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली पर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में पहले ही कहा था कि उचित समय पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में भी यही बात कही है. ऐसे में पूर्ण राज्य के दर्जे पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए. जो भी कहा वो सब किया गया. थोड़ा इंतजार करेंगे तो पूर्ण राज्य का दर्जा भी मिलेगा.”
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
April 05, 2025, 02:05 IST