Last Updated:April 10, 2025, 17:18 IST देशवीडियो
Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई हमलों का आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को आखिरकार 17 साल बाद भारत लाया जा रहा है. तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर, छोटू चाय वाला के नाम से मशहूर चाय विक्रेता और हमले के चश्मदीद मोहम्मद तौफीक ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा था, यहां तक कि फिल्मों या टीवी पर भी नहीं. मैंने देखा कि मेरे जैसी ही ऊंचाई वाला एक आदमी, एक बैग और बंदूक लेकर मेरी ओर आ रहा था. उसने मुझे गाली दी और मुझ पर बंदूक तान दी. उन्होंने आगे कहा, तभी मुझे एहसास हुआ कि वह आदमी आतंकवादी था. मैंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, मैंने अपने घर पर भी फोन किया. मैं एक मुसलमान हूं, वह (राणा) भी एक मुसलमान है. किसी को भी किसी को मारने का अधिकार नहीं है. हमने पाकिस्तान के साथ कुछ नहीं किया है. यदि आप आतंकवादियों को बचाते हैं, तो आपको नुकसान होगा. यही वहां हो रहा है. वहां विस्फोट हो रहे हैं. वे आतंकवादियों और डॉन को पनाह दे रहे हैं.