'मैं भारत वापस आ जाऊं क्या...' 16 लाख की अच्छी खासी नौकरी छोड़ गई थीं कनाडा, पाई-पाई की हुईं मोहताज

7 hours ago

आप सबने कई बार बड़े-बुजुर्ग से कई मौके पर सुना होगा कि जिंदगी के बड़े फैसले जल्दबाजी में नहीं लेने चाहिए. सोच-समझकर कदम उठाओ, वरना पछताना पड़ेगा. ऐसा ही कुछ हुआ 28 साल की एक NRI महिला के साथ जो दो साल पहले भारत में 16 लाख रुपए की सालाना की अच्छी खासी जॉब छोड़कर कनाडा चली गईं. महिला सोच रही थी कि कनाडा जाकर जिंदगी में और मजे हो जाएंगे लेकिन जिंदगी में हुआ कुछ अलग. जहां अच्छे दिन के ख्वाब देखे जा रहे थे. अब वह अपने फैसले पर पछतावा कर रही हैं.

मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल की एक NRI महिला अब अपने सपनों को लेकर परेशान हैं. अपने फैसले पर पछतावा कर रही हैं. भारत में 16 लाख रुपये सालाना की शानदार नौकरी छोड़कर दो साल पहले कनाडा पहुंचीं इस महिला को वहां रिमोट जॉब तो मिल गई, लेकिन अब वह अपने करियर और पैसों की तंगी से दुखी हैं. उनकी कहानी किसी को पता भी नहीं चलती अगर ये महिला अपनी दास्तां सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती. उनकी बातें सुनकर सोशल मीडिया पर लोग खूब सलाह दे रहे हैं, कोई भारत लौटने को कह रहा है तो कोई कनाडा में ही मेहनत करने की बात कर रहा है.

कनाडा में मिली नौकरी, पर जिंदगी में नहीं आया मजा
NRI महिला इन दिनों कनाडा में सालाना 82,000 कनाडाई डॉलर (करीब 50 लाख रुपये) कमा रही हैं. सुनने में किसी भी भारतीय के लिए यह सैलरी पैकेज बहुत बड़ा हो सकता है. लेकिन महिला कहती हैं कि उनके अनुभव और स्किल्स के हिसाब से यह सैलरी कम है. उनके क्षेत्र में नौकरी के मौके भी बेहद कम हैं. महिला ने अपने पोस्ट में बताया कि पिछले दो साल में मुझे अपने फील्ड में बस कुछ ही मौके मिले, और वो भी कामयाब नहीं हुए.

पार्टनर हो गए बेरोजगार
महिला की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. उनके पार्टनर जो कनाडा की एनिमेशन इंडस्ट्री में 90,000 कनाडाई डॉलर सालाना कमा रहे थे, अब बेरोजगार हो गए हैं. कनाडा में एनिमेशन इंडस्ट्री की हालत पहले से ही खराब है अब यह कपल पैसों की तंगी से जूझ रहा है. महिला ने अपने पोस्ट में बताया कि “कभी-कभी सोचती हूं कि भारत लौट जाऊं, लेकिन मेरी कमाई से रिटायरमेंट मुमकिन होगा, इस पर शक है.  जिसके बाद महिला के पोस्ट पर खूब प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा, “85,000 की सैलरी ठीक है, लेकिन कनाडा में अभी नौकरी का बाजार सुस्त है. मेरी सलाह है कि AI में स्किल्स सीखें, क्योंकि यह भारत में भी जल्द असर डालेगा.”

एक अन्य यूजर ने कहा, “कनाडा अब आर्थिक रूप से उतना आकर्षक नहीं रहा. अगले 2-4 साल तक हालात नहीं सुधरेंगे. भारत लौटना बेहतर हो सकता है.”कई लोगों ने अलग-अलग राय दी.एक यूजर ने सुझाव दिया, “कनाडा में नई स्किल्स सीखें और बेहतर सैलरी वाली नौकरी ढूंढें. भारत लौटने से सारी समस्याएं हल नहीं होंगी.” एक अन्य ने कहा कि उनके पार्टनर को वैंकूवर जैसे शहर में एनिमेशन की नौकरियां तलाशनी चाहिए. “भारत में एनिमेशन की नौकरियां कम हैं और काम का माहौल भी अच्छा नहीं. कनाडा में मेहनत करें, वहां मौके हैं.”

Read Full Article at Source