Last Updated:April 11, 2025, 12:18 IST
Mutual Fund Outflow : शेयर बाजार में गिरावट की वहज से निवेशकों ने म्यूचुअल फंड से भी जमकर निकासी की है. मार्च में थोड़ा सुधार जरूर आया है, लेकिन फिर भी निवेश 14 फीसदी कम रहा, फरवरी में तो इसमें 26 फीसदी की गिर...और पढ़ें

मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 14 फीसदी कम हो गया है.
हाइलाइट्स
शेयर बाजार में गिरावट से म्यूचुअल फंड निवेश 14% कम हुआ.सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स में निवेश 97% गिरा.डेट म्यूचुअल फंड्स से 2.03 लाख करोड़ रुपये की निकासी.नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड सही है! यह सुन सुनकर तो आपको भी रट गया होगा, लेकिन निवेशकों ने अब इससे किनारा करना शुरू कर दिया है. कम से कम मार्च के आंकड़े तो यही कहते हैं. शेयर बाजार में आई गिरावट को देखकर निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में भी पैसे लगाने से दूरी बना ली. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड का निवेश करीब 14 फीसदी कम हो गया है. इतना ही नहीं थीम या सेक्टर आधारित म्यूचुअल फंड में निवेश तो 97 फीसदी कम हो गया है.
एम्फी के अनुसार, शेयर बाजार में गिरावट को देखते हुए मार्च महीने में निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड से दूरी बना ली. इस दौरान इक्विटी में कुल निवेश 14 फीसदी गिरकर महज 25,082.01 करोड़ रुपये रह गया है. इसी तरह, सेक्टर आधारित और थीम आधारित म्यूचुअल फंड में निवेश तो 97 फीसदी गिरकर महज 170 करोड़ रुपये रह गया है, जो फरवरी में 5,711.58 करोड़ रुपये था. जाहिर है कि निवेशकों में शेयर बाजार में आई गिरावट से डर का माहौल है. इक्विटी म्यूचुअल फंड खासतौर से स्टॉक में पैसे लगाते हैं, यही वजह है कि बाजार में आई गिरावट का इन पर सीधा असर पड़ता है.
बाजार में रिकवरी के बाद भी गिरावट
शेयर बाजार में दबाव के बावजूद ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो लगातार 49वें महीने पॉजिटिव बना हुआ है. हालांकि, मार्च में अच्छी रिकवरी के बावजूद इनफ्लो में गिरावट आई है. इस दौरान बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 5.77 फीसदी बढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी50 में 6.30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. फरवरी में नेट इक्विटी म्यूचुअल फंड इनफ्लो पिछले महीने की तुलना में 26 फीसदी गिरकर 29,303.34 करोड़ रुपये हो गया था, क्योंकि उस महीने बाजार में बड़ी गिरावट आई थी. इक्विटी फंड कैटेगरी में मार्च में भी इनफ्लो कम रहा. सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स में नेट निवेश में कमी आई. इस कैटेगरी में नेट इनफ्लो फरवरी में 5,711.58 करोड़ रुपये से 97 प्रतिशत गिरकर मार्च में 170.09 करोड़ रुपये रह गया.
म्यूचुअल फंड से कितना पैसा निकाला
बाजार में उठापटक को देखते हुए निवेशकों ने बड़ी संख्या में म्यूचुअल फंड से भी पैसों की निकासी की है. उन्होंने फिक्स्ड-इनकम साइड यानी डेट म्यूचुअल फंड्स से मार्च महीने में 2.03 लाख करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो देख गया, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 6,525.56 करोड़ रुपये था. भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने मार्च में डेट म्यूचुअल फंड्स में बिकवाली के कारण 1.64 लाख करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो देखा गया.
कितना रहा गया म्यूचुअल फंड में निवेश
शेयर बाजार में गिरावट की वजह से भले ही म्यूचुअल फंड में निकासी की गई, लेकिन मार्च में इसका कुल निवेश फिर करीब 2 फीसदी बढ़ गया है. एम्फी ने आंकड़े जारी कर बताया है कि इक्विटी एसेट्स में मार्क-टू-मार्केट (MTM) गेन के चलते म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) मार्च में 1.87 फीसदी का उछाल आया है. मार्च महीने में यह बढ़कर 65.74 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 12:18 IST