यमुना एक्‍सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट! अब नहीं मिलेगा कासना और परी चौक का जाम

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 15:18 IST

Yamuna Expressway Link Road : यमुना एक्‍सप्रेसवे से ईस्‍टर्न पेरिफेरल तक जाने के लिए अब आपको कासना और परी चौक के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. एनएचएआई ने दोनों सड़कों के बीच लिंक रोड बनाने का फैसला किया है, जिस पर...और पढ़ें

यमुना एक्‍सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट! अब नहीं मिलेगा कासना और परी चौक का जाम

यमुना एक्‍सप्रेसवे से ईपीई तक जाने में अभी घंटेभर लग जाते हैं.

हाइलाइट्स

यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल तक लिंक रोड बनेगा.लिंक रोड से 10 मिनट में पूरा होगा घंटेभर का सफर.लिंक रोड पर 270 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

नई दिल्‍ली. लखनऊ, मथुरा, आगरा सहित पूर्वी यूपी से गाजियाबाद, हरियाणा और मेरठ तक जाने के लिए अब कासना और परी चौक के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यमुना एक्‍सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाने के प्रस्‍ताव पर काम शुरू कर दिया है. यूपी कैबिनेट की मंजूरी के बाद जल्‍द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस इंटरचेंज के बनने से दोनों एक्‍सप्रेसवे के बीच अभी लगने वाला घंटेभर का सफर महज 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

यमुना एक्‍सप्रेसवे से ईस्‍टर्न पेरिफेरल तक जाने के लिए अभी करीब 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. लोगों को दोनों रास्‍तों के बीच की दूरी तय करने के लिए कासना और परी चौक से गुजरना पड़ता है, जहां अक्‍सर जाम की वजह से इस दूरी को पार करने में घंटेभर से ज्‍यादा लग जाते हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए एनएचएआई 11 किलोमीटर का लिंक रोड बनाने जा रहा, जिसके बाद महज 10 मिनट में ही यमुना एक्‍सप्रेसवे से ईपीएफ तक पहुंचा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें – ट्रंप ने एलन मस्‍क को मक्‍खी की तरह निकाल फेंका! राष्‍ट्रपति बनते ही क्‍यों बदल गए डोनाल्‍ड के सुर, दिया टका सा जवाब

कब तक पूरा होगा निर्माण
एनएचएआई के प्रस्‍ताव के मुताबिक, यह लिंक रोड करीब 270 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और इसे पूरा होने में करीब 1 साल का समय लग जाएगा. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि नया लिंक रोड यमुना एक्‍सप्रेसवे के जीरो प्‍वाइंट से 10 किलोमीटर आगे जाकर जगनपुर अफजलपुर से निकलेगा और इसे केजीपी से जोड़ा जाएगा.

एनएचएआई वसूलेगा टोल
इस लिंक रोड के निर्माण और रखरखाव का पूरा जिम्‍मा एनएचएआई संभालेगा. लिंक रोड तैयार होने के बाद इस पर टोल प्‍लाजा भी बनाया जाएगा और अपनी लागत निकालने के लिए एनएचएआई टोल वसूलेगा. इसके निर्माण का सर्वे पहले ही पूरा किया जा चुका है. लिंक रोड के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का जिम्‍मा यमुना एक्‍सप्रेसवे प्राधिकरण के पास रहेगा. इस लिंक रोड के निर्माण के बाद आगरा, लखनऊ और मथुरा से गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ तक जाने का सीधा रास्‍ता खुल जाएगा.

5 साल अटकी है परियोजना
यमुना एक्‍सप्रेसवे से ईपीएफ तक लिंक रोड बनाने की परियोजना का काम पिछले 5 साल से अटका हुआ है. इसका प्रस्‍ताव 5 साल पहले दिया गया था, जिस पर अब जाकर अमल शुरू हुआ है. यूपी कैबिनेट ने इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे दी है और एनएचएआई ने भी फंड जारी करने पर सहमति जता दी है. माना जा रहा है कि सालभर के अंदर इसका काम पूरा हो जाएगा और इसके बाद कासना, ग्रेटर नोएडा और परी चौक के जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 11, 2025, 15:18 IST

homebusiness

यमुना एक्‍सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट! अब नहीं मिलेगा कासना और परी चौक का जाम

Read Full Article at Source