युवक के साथ ऐसी अमानवीयता कि रूह कांप जाए, भीड़ की करतूत पर हरकत में आई पुलिस

3 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

युवक का सरेआम पैंट खोला गया और लोग वीडियो बनाते रहे, बिहार में युवक से ऐसी अमानवीयता कि रूह कांप जाए

अररिया में चोरी के आरोपी युवक के साथ अमानवीय कृत्य. अररिया में चोरी के आरोपी युवक के साथ अमानवीय कृत्य.

हाइलाइट्स

बिहार के अररिया में युवक के साथ अमानवीय करतूत का मामला. भीड़तंत्र की गैरकानूनी करतूत पर हरकत में आई अररिया पुलिस.

अररिया. बिहार के अररिया से अमानवीय करतूत की तस्वीर सामने आई है जिसके बारे में सोचकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. यहां चोरी के आरोप में एक युवक के साथ घिनौना अपराध किया गया. यहां कानून से विश्वास उठ जाने और खुद फैसला करने के लिए भीड़तंत्र का कानून खुद के हाथों में ले लेने का मामला सामने आया है. चोरी के इस आरोपी के साथ बेरहमी की गई और उसके मलद्वार में मिर्च डाल कर अजीब और अमानवीय कृत्य की गई है.

दरअसल, यह पूरा मामला अररिया नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक की है. यहां चोरी के आरोप में पकड़े एक युवक के साथ स्थानीय दुकानदार और भीड़ में शामिल लोग अमानवीय होकर अमर्यादित होकर कृत्य कर रहे हैं. तस्वीर में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कुछ लोगों ने युवक को पकड़ कर रखा है और पीछे से एक शख्स लाल मिर्च के पैकेट से मिर्च मलद्वार में डाल रहा है. इतना ही नहीं वह लकड़ी के छोटे टुकड़े से उसे मलद्वार के भीतर भी डालता है.

शर्मशार कर देने वाली यह तस्वीर अररिया नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक के समीप की है. इस पूरे मामले पर अररिया नगर थाना अध्यक्ष  ने फोन पर बताया कि सोमवार की देर रात इस मामले में कैस रजिस्टर्ड कर लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कानून इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगा.

बहरहाल, कानून अपना काम भी कर ले और आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर ले और जेल भी भेज दे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह कि ऐसी मानसिकता को आखिर समाज कैसे पोषित कर रहा है. क्या कानून से विश्वास उठ जाना एक बड़ा कारण नहीं. आम लोगों के मन में अमानवीय और मर्यादित आचरण की स्थिति क्यों बन रही है जो मानवीय मूल्यों को ताक पर रख दिया जा रहा.

Tags: Bihar crime news, Bihar News

FIRST PUBLISHED :

August 27, 2024, 11:08 IST

Read Full Article at Source