युवक ने किया फोन तो पधर SDM बोले, ‘तेरे बाप का नौकर नहीं हूँ’

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 07:47 IST

Mandi News: अजय ठाकुर ने एसडीएम पधर पर कलाकारों के अपमान और शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और एसडीएम से माफी की शर्त रखी है.

युवक ने किया फोन तो पधर SDM बोले, ‘तेरे बाप का नौकर नहीं हूँ’

अजय बोले-एसडीएम पधर की ओर से उनके साथ बदतमीजी की पहल की गई.

हाइलाइट्स

अजय ठाकुर ने एसडीएम पर बदतमीजी का आरोप लगाया.अजय ने कहा, एसडीएम ने कहा "तेरे बाप का नौकर नहीं हूँ".अजय ने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में फोन के माध्यम से एसडीएम पधर को जान से मारने की धमकी देने के आरोपों की पधर पुलिस को मिली शिकायत के 3 दिन बाद आरोपी अजय ठाकुर ने मीडिया के समक्ष आकर अपना पक्ष रखा है और एसडीएम पधर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों पर कलाकारों के अपमान और शोषण का आरोप लगाया है.

अजय ठाकुर ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान पर जिला स्तरीय किसान मेले में प्रस्तुति को लेकर एसडीएम पधर से उनकी बात फोन पर हुई थी. इस बातचीत के दौरान एसडीएम पधर सुरजीत सिंह को न तो उन्होंने कोई धमकी दी और न ही अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. एसडीएम पधर की ओर से उनके साथ बदतमीजी की पहल की गई और एसडीएम ने उन्हें अपने पद का धौंस भी दिखाई. एसडीएम ने कहा, “तुने मुझे किस लिए फोन किया है” और “तेरे बाप का नौकर नहीं हूँ”.

बच्चों को निशुल्क मार्शल आर्ट सिखा रहे अजय

अजय ने कहा कि वह स्पोर्ट्समैन और कलाकार हैं और पिछले कई सालों से योग, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण, आत्मरक्षा के ऊपर विभिन्न मंचों पर अपनी प्रस्तुति देते हैं. अजय ने बताया कि वे पिछले कई साल से बच्चों को निशुल्क मार्शल आर्ट सिखा रहे हैं और विभिन्न मंचों पर बच्चों के साथ परफॉर्म भी करते हैं. उन्हें अपनी प्रस्तुति के लिए एक बार नहीं, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रशासनिक अधिकारियों की बदतमीजी का शिकार होना पड़ा है. उनके साथ हिमाचल के बहुत से ऐसे कलाकार हैं जो ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों की बदतमीजी, शोषण और अपमान का शिकार हुए हैं. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ वे आने वाले समय में खुलकर बोलेंगे.

सरकार से की कार्रवाई की मांग

अजय ने ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों सहित सीएम सुक्खू, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और सांसद कंगना रनौत से कार्रवाई की मांग भी उठाई है. साथ ही कहा कि वे इस सारे प्रकरण पर एसडीएम से माफी मांगने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी एक ही शर्त है कि एसडीएम भी उनके साथ किए बर्ताव के लिए माफी मांगे.

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

April 08, 2025, 07:47 IST

Read Full Article at Source