Last Updated:April 08, 2025, 10:46 IST
भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में सुधार के संकेत, बांग्लादेश ने रियाज हामिदुल्लाह को उच्चायुक्त नियुक्त किया. पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की बैठक के बाद यह कदम उठाया गया.

मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी में हुई मुलाकात. (Reuters)
हाइलाइट्स
बांग्लादेश ने रियाज हामिदुल्लाह को उच्चायुक्त नियुक्त कियापीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की बैठक के बाद यह कदम उठाया गयाहामिदुल्लाह की नियुक्ति से भारत-बांग्लादेश संबंधों में सुधार के संकेतनई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं. बांग्लादेश ने अपने नए उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को भारत भेजा है, जो सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. बांग्लादेश के इस कदम का समय बेहद महत्वपूर्ण है. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच हाल ही में बैंकॉक में हुई बैठक के बाद उठाया गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह नियुक्ति दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक रियाज हामिदुल्लाह 1995 बैच के बांग्लादेश विदेश सेवा के अधिकारी हैं.
फरवरी में ही उन्हें भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था, लेकिन भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के कारण उनकी तैनाती में देरी हुई. पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में ठंडापन आ गया था. हालांकि, पीएम मोदी और यूनुस की बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान हुई मुलाकात ने संबंधों को नई दिशा देने का संकेत दिया. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने इस बैठक में बांग्लादेश के साथ गहरी मित्रता और समाजों के बीच आपसी जुड़ाव पर जोर दिया था.
भारत में की है पढ़ाई
इस मुलाकात के बाद हामिदुल्लाह का भारत आगमन इस बात का संकेत है कि बांग्लादेश भी नई दिल्ली के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहता है. हामिदुल्लाह इससे पहले ढाका में विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) और कुछ समय के लिए विदेश सचिव प्रभारी रह चुके हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और ढाका विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हामिदुल्लाह को सार्क मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. उनकी नियुक्ति को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को सामान्य करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. बांग्लादेश के पिछले उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान शेख हसीना के कार्यकाल में नियुक्त किए गए थे. वह अक्टूबर 2024 तक अपने पद पर रहे. इसके बाद यह पद खाली था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 08, 2025, 10:46 IST