Last Updated:January 05, 2026, 19:03 IST
ED Action on Youtuber Anurag Diwedi : यूपी के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर प्रर्वतन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने अनुराग की 2 लग्जरी कार जब्त कर ली है. इससे पहले भी अनुराग पर सरकारी एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है.
ईडी ने यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी की लग्जरी कार जब्त कर ली है. नई दिल्ली. यूपी के उन्नाव जिले के रहने वाले करोड़पति यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. ईडी के कोलकाता जोनल कार्यालय ने धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 कानून के तहत अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ मामले में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ और वाराणसी में कुल 09 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. ये सभी ठिकाने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के अलावा विभिन्न ऑनलाइन गेमिंग व सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े पाए गए, जिन पर अपराध की आय (POC) और उसके धन शोधन में शामिल होने का संदेह है.
ईडी की तलाशी के दौरान अनुराग द्विवेदी की दो लग्जरी गाड़ियां लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 को PMLA, 2002 कानून के प्रावधानों के तहत जब्त/फ्रीज किया गया. इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए. इससे पहले 17 दिसंबर को ED ने लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली में अनुराग द्विवेदी से जुड़े 10 परिसरों पर तलाशी ली थी. उस दौरान लैम्बॉर्गिनी उरुस, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और थार सहित चार महंगी गाड़ियां, आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और लगभग 20 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे.
3 करोड़ की संपत्तियां भी फ्रीज
इससे पहले जांच में दुबई में हवाला चैनलों के जरिये रियल एस्टेट निवेश का खुलासा हुआ था. साथ ही लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य की चल संपत्तियां जिसमें बीमा पॉलिसी, फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक बैलेंस शामिल थे, इसे भी PMLA, 2002 की धारा 17(1A) के तहत फ्रीज किया गया था. ED ने यह जांच पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी, जो अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों से जुड़ी है. जांच में सामने आया कि सिलिगुड़ी से आरोपी सोनू कुमार ठाकुर और विशाल भारद्वाज ने म्यूल बैंक खातों (फर्जी खातों) और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से एक ऑनलाइन सट्टेबाजी पैनल संचालित किया जा रहा था.
दुबई में खरीदी प्रॉपर्टी
ED की जांच में यह भी पाया गया कि अनुराग द्विवेदी ने अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स का सक्रिय रूप से प्रचार किया. साथ ही हवाला चैनलों और म्यूल खातों के माध्यम से अपराध की कमाई प्राप्त की और उन्हीं पैसों से दुबई में अचल संपत्तियां खरीदीं. यह भी पाया गया कि अनुराग भारत छोड़कर दुबई में रह रहा है और ED की ओर से कई बार समन जारी करने के बाद भी जांच में उपस्थित नहीं हुआ है. इससे पहले इसी मामले में ED ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और 1 अगस्त, 2025 को माननीय विशेष न्यायालय (PMLA), कोलकाता में अभियोजन शिकायत दाखिल की थी. साथ ही इस प्रकरण में लगभग 27 करोड़ रुपये मूल्य की चल संपत्तियों को फ्रीज/अटैच भी किया था.
9वीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई
पिछले दिनों मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अनुराग का मन पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगता था. इसके बजाय अनुराग क्रिकेट खेल में ज्यादा मन व्यस्त रहता था. यही वजह है कि उसने कम उम्र में ही क्रिकेट की अच्छी-खासी जानकारी जुटा ली थी. पढ़ाई में तो शुरू से ही मन नहीं लगता था तो अनुराग ने क्रिकेट में सट्टा लगाने का काम शुरू कर दिया. 19 मार्च, 2016 को शुरू हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान अनुराग ने पहली बार टीम बनाई और सट्टा लगाना शुरू किया. तब अनुराग ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ड्रीम-11 पर टीम बनाई और अपना पहला सट्टा हार गया.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 05, 2026, 19:03 IST

1 day ago
