यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, इस Direct Link से कर सकेंगे

1 month ago

UP Police Admit Card 2024 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 की डेट जारी कर दी है. एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले यानी 20 अगस्त को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक शाम 5 बजे से एक्टिव हो जाएगा.

बोर्ड ने 16 अगस्त को एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. जिलेवार केंद्र की जांच करने का लिंक UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे.

UP Police Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध UP Police Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त, 2024 को प्रदेश भर के 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए लिखित परीक्षा के बीच अंतराल रखा गया है.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार यदि किसी उम्मीदवार को कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड/जांचने में कोई कठिनाई आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर-8867786192/9773790762 पर संपर्क कर सकता है.

Tags: Admit Card, UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

August 17, 2024, 12:55 IST

Read Full Article at Source