यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में क्या पूछा गया? पास होने के लिए समझें AI की भूमिका

3 weeks ago

नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment Exam 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दो दिन अभी बाकी हैं. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी. यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली इस परीक्षा में विविध तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिलेबस में अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग आदि विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सिलेबस 2024 की जानकारी होनी चाहिए. 25 अगस्त को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे. अगर आप आखिरी दो दिनों में यह परीक्षा देने वाले हैं तो जानिए इसमें किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं.

मैथ ने छुड़ाए पसीने
23, 24 और 25 अगस्त 2024 को हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीनों ही दिन गणित विषय से कठिन सवाल पूछे गए थे. ज्यादातर अभ्यर्थियों के लिए गणित के प्रश्नों को हल करना मुश्किल था. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होने की वजह से कई अभ्यर्थी कठिन सवालों को मिस करना ही बेहतर समझते हैं. गणित के साथ ही करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे. इनका स्तर आसान बताया जा रहा है. ज्यादातर अभ्यर्थियों ने बताया कि जीके के सवाल आसान थे.

यह भी पढ़ें- 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ा यूपी पुलिस Exam, चौंकाने वाले हैं 3 दिनों के आंकड़े

UP Police Exam Syllabus: एआई तक से पूछे लिए सवाल
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे हैं. 25 अगस्त को हुई परीक्षा में पूछा गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में एआई की भूमिका पर एक सवाल था. जानिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न क्या है-

दिशा से जुड़े सवाल रिश्ते और संबंधों पर आधारित सवाल भारत रूस शिखर सम्मलेन का महत्व सोशल मीडिया कम्युनिकेशन में एनालिटिक्स टूल्स का इस्तेमाल कैसे करें? भारत के विभिन्न अधिनियम हिंदी व्याकरण का ज्ञान साहित्य (किसने क्या लिखा) साहित्यकारों को मिले सम्मान हिंदी की विभिन्न ध्वनियां स्वर्ग और विशेषण विभिन्न चीजों के फुल फॉर्म जीएसटी क्या है विभिन्न विभागों के निदेशक देशों की राजधानियां जनरल नॉलेज क्लाइमेट चेंज

यह भी पढ़ें- AI नहीं ले पाएगा इन 10 नौकरियों की जगह, रटने के बजाय स्किल्स पर करें फोकस

Tags: Constable recruitment, UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

August 27, 2024, 08:09 IST

Read Full Article at Source