यूरोप के कई देशों में बत्ती गुल; अंधेरे में डूबे फ्रांस, स्पेन और बेल्जियम, फ्लाइट्स-मेट्रो ठप

4 hours ago

Europe Blackout: सोमवार को यूरोप के कई देशों ने बिजली संकट का सामना किया है. बताया जा रहा है कि स्पेन, पुर्तगाल और दक्षिण फ्रांस के कुछ हिस्सों में बड़े स्तर पर बिजली गुल हो गई है. जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा है. रेल, मेट्रो, हवाई यात्रा, मोबाइल इंटरनेट जैसी बेसिक चीजें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. ग्रिड ऑपरेटरों ने बताया कि ब्लैकआउट का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है.

यह ब्लैकआउट स्पेन और पुर्तगाल की राजधानियों समेत कई बड़े इलाकों में फैल गया. स्पेन की सरकारी बिजली कंपनी रेड एलेक्ट्रिका ने कहा है कि पूरे इबेरियन प्रायद्वीप पर इसका असर पड़ा और अब घटना की जांच की जा रही है. हालांकि बिजली बहाली के बाद कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा कि उत्तर-दक्षिण हिस्सों में बिजली बहाल कर दी गई है. इसके अलावा पुर्तगाली बिजली कंपनी REN ने माना है कि पूरे इबेरियन प्रायद्वीप और फ्रांस के कुछ हिस्से प्रभावित हुए हैं.

अंधेरे में संसद और न्यूज चैनल्स के न्यूजरूम

स्पेन मीडिया ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे के आसपास कई इलाकों में बिजली चली गई. जिससे न्यूज़रूम, संसद भवन और मेट्रो स्टेशनों में अंधेरा छा गया. बार्सिलोना और उसके आसपास के इलाकों के लोगों ने भी व्हाट्सएप ग्रुप्स पर बिजली जाने की जानकारी साझा की. इस तरह का बड़ा ब्लैकआउट इस इलाके में बहुत कम देखने को मिलता है. यहां कुल मिलाकर 5 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग सीधे प्रभावित हुए हैं.

पुर्तगाल में भी छाया अंधेरा

पुर्तगाल की बात करें तो इसकी आबादी लगभग 1 करोड़ 6 लाख है. लिस्बन और उसके आसपास के इलाकों के साथ-साथ देश के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में भी अंधेरा छा गया है.  इस ब्लैकआउट से मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हुए, हालांकि कुछ ऐप्स चलते रहे. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि लिस्बन की मेट्रो सर्विस रुक गई और शहर के केंद्र में ट्रैफिक लाइट्स बंद हो गईं.

खबर अपडेट की जा रही है

Read Full Article at Source