Last Updated:November 27, 2025, 11:19 IST
Lawrence Bishnoi Gang News: गुजरात की साबरमती जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई का सिंडिकेट अब कनाडा और अमेरिका तक ही सीमित नहीं है. यह गैंग अब यूरोप और स्पैन तक में अपना पैर पसार चुका है. स्पेन से इसके इंटरनेशनल नेटवर्क को गोल्डी ढिल्लों और मनदीप चला रहे हैं. बीते दिनों पंजाब पुलिस ने जिन चार शूटरों को पकड़ा था उनसे पूछताछ में ही खुलासे हुए हैं. इस गैंग के पास पाकिस्तान से हथियार आ रहे हैं. इनके टारगेट पर दिल्ली और चंडीगढ़ में हाई प्रोफाइल लोगों के मर्डर थे.
लॉरेंस बिस्नोई गैंग अब यूरोप और स्पेन तक में अपना पैर पसार चुका है.Lawrence Bishnoi Gang: गुजरात की साबरमती जेल में कैद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का क्राइम सिंडिकेट इंटरनेशन लेवल पर पहुंच गया है. गैंग का काम संभाल रहे उसके भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया जा चुका है, लेकिन गैंग की ताकत और रसूख में कोई कमी नहीं आई है. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मंगलवार देर रात एक बड़े एनकाउंटर के बाद चार खतरनाक शूटरों को जिंदा पकड़ा था. पूछताछ में इन शूटर्स ने जो खुलासे किए हैं, उससे साफ हो गया है कि बिश्नोई गैंग अब पूरी तरह इंटरनेशनल हो चुका है और यूरोप और स्पेन से इसका संचालन हो रहा है.
पकड़े गए चारों शूटरों की पहचान बिल्ला, हरविंदर सिंह उर्फ भोला, लखविंदर सिंह और मोहम्मद समीर के रूप में हुई है. ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय मेंबर हैं और इन पर पहले से हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं. सूत्रों के अनुसार ये चारों शूटर दो अलग-अलग ग्रुप में बंटे थे और इनका मकसद पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में दो हाई-प्रोफाइल टारगेट किलिंग करना था. सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि इन शूटर्स को सीधे-सीधे निर्देश यूरोप में बैठे गोल्डी ढिल्लों और स्पेन में मौजूद मनदीप स्पेन दे रहे थे. दोनों गैंगस्टर विदेश में हैं और वहां से सिग्नल, टेलीग्राम और दूसरे एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए लगातार संपर्क में थे. टारगेट की रेकी का पूरा वीडियो, लोकेशन और मूवमेंट की डिटेल ये शूटर यूरोप भेजते थे और वहां से हरी झंडी मिलने के बाद अटैक करना था.
चंडीगढ़ और दिल्ली टार्गेट पर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक टारगेट प्रतिद्वंद्वी बमबिहा गैंग का बड़ा सदस्य था, जबकि दूसरा टारगेट चंडीगढ़ का एक जाना-माना बड़ा कारोबारी था. दोनों की हत्या से पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में दहशत फैलाने और बिश्नोई गैंग की सुप्रीमेसी दिखाने का प्लान था. हथियारों की सप्लाई का रूट और भी चौंकाने वाला है. जांच में पता चला है कि ये हथियार पाकिस्तान से बॉर्डर पार करके पहले अमृतसर पहुंचे और फिर शूटर्स तक सप्लाई किए गए. एनकाउंटर साइट से बरामद कारतूस चाइनीज मार्किंग वाले हैं, जो बिश्नोई गैंग की नई सप्लाई चेन की ओर इशारा कर रहे हैं. पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या ये हथियार चीन से पाकिस्तान और फिर भारत पहुंच रहे हैं.
बिश्नोई गैंग के शूटर्स के लिए सुरक्षित ठिकाना
गिरफ्तार शूटर्स में से एक हरविंदर भोला का पटियाला-राजपुरा हाइवे पर बड़ा होटल-रेस्टोरेंट है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ था. कई बार गैंग के मेंबर्स यहीं रुकते थे और प्लानिंग करते थे. पुलिस अब इस होटल को भी सीज करने की तैयारी कर रही है. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह साजिश बहुत बड़े स्तर की थी. अगर ये शूटर कामयाब हो जाते तो पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में खून की होली खेली जाती. गोल्डी ढिल्लों और मनदीप अभी भी स्पेन में बैठकर पूरा नेटवर्क चला रहे हैं. हम इंटरपोल के जरिए इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से बिश्नोई गैंग सुर्खियों में है और अब यूरोप-स्पेन से इसका संचालन साबित हो रहा है. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ा प्लान तो ध्वस्त हो गया, लेकिन बिश्नोई गैंग की अंतरराष्ट्रीय पहुंच ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 27, 2025, 11:00 IST

2 hours ago
