Last Updated:January 17, 2026, 08:44 IST
Goa Russian Women Murder Case: गोवा के अरामबोल में एक बंद कमरे से रशियन महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी रशियन नागरिक ने दो महिलाओं की हत्या की है. लिव-इन पार्टनर और उसकी दोस्त को एक जैसे तरीके से मारा गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के मकसद की जांच जारी है.

Goa Russian Women Murder Case: गोवा का नाम सुनते ही समंदर, पार्टी और सुकून की तस्वीर सामने आती है. लेकिन अरामबोल के एक बंद कमरे ने इस बार सबको सन्न कर दिया. जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो सामने जो मंजर था उसने होश उड़ा दिए. फर्श पर पड़ी एक रशियन महिला की लाश. हाथ पीछे बंधे हुए, शरीर पर निशान और कमरे में फैली खामोशी चीखें बयां कर रही थी. यह मामला सिर्फ एक हत्या तक सीमित नहीं रहा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसरा जांच आगे बढ़ी तो परत-दर-परत एक और खौफनाक सच सामने आया. उसी आरोपी से जुड़ी एक और रशियन महिला की हत्या. तरीका एक जैसा और टाइमलाइन मिलती-जुलती इससे शक गहराता गया. अरामबोल से लेकर पर्नेम तालुका तक हड़कंप मच गया. सवाल उठने लगे आखिर बंद कमरे के भीतर क्या हुआ था? कौन था वो शख्स, जिसने भरोसे और रिश्ते को कत्ल में बदल दिया?
क्या है पूरा मामला
गोवा पुलिस के मुताबिक अरामबोल में किराए के कमरे से 37 वर्षीय रशियन महिला एलेना कस्थानोवा का शव बरामद किया गया. वह आरोपी एलेक्सी लियोनोव की लिव-इन पार्टनर थी. शव पर गंभीर चोटों के निशान थे. दोनों हाथ रस्सी से पीछे बंधे हुए थे. यह साफ तौर पर हत्या का मामला था. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी की तलाश तेज कर दी.
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस को सूचना गुरुवार रात मिली. जब कमरे का दरवाजा खोला गया, तो हालात देख अधिकारी भी सन्न रह गए. शुरुआती जांच में संघर्ष के स्पष्ट संकेत मिले. आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई. तभी पता चला कि घटना से पहले कमरे में तेज बहस हुई थी. शोर और चीखें भी सुनी गई थीं.
आरोपी कौन है?
इस डबल मर्डर केस में 37 वर्षीय रशियन नागरिक एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया गया है. वह काफी समय से गोवा में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक वह एलेना कस्थानोवा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. आरोपी को घटना के तुरंत बाद फरार होते देखा गया था. वह पहली मंजिल की बालकनी से कूदकर भाग गया था.
दूसरी रशियन महिला की हत्या का राज
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इसी आरोपी से जुड़ी एक और रशियन महिला एलिना वनेएवा भी लापता थी. बाद में पुष्टि हुई कि उसकी भी हत्या की जा चुकी है. एलिना आरोपी और एलेना की दोस्त थी. वह करीब एक महीने पहले गोवा आई थी. पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या 14 या 15 जनवरी के आसपास की गई थी.
क्यों जुड़ते दिखे दोनों मर्डर
पुलिस को दोनों हत्याओं में कई समानताएं मिलीं. हत्या का तरीका एक जैसा था. शरीर पर चोटों के निशान. संदिग्ध की मौजूदगी. यही वजह है कि पुलिस दोनों मामलों को जोड़कर देख रही है. जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि दोनों महिलाओं के बीच क्या संबंध थे और विवाद की जड़ क्या थी.
पड़ोसी की गवाही से मिला अहम सुराग
पुलिस को सबसे अहम जानकारी एक पड़ोसी रशियन महिला से मिली. वह उसी इमारत में रहती थी. उसने बताया कि एलेक्सी और एलेना के बीच जोरदार बहस हुई थी. आरोपी ने उससे बीच-बचाव करने को कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया. कुछ देर बाद चीखें सुनाई दीं. जब वह कमरे की ओर बढ़ी, तब आरोपी बालकनी से कूदकर भाग चुका था.
पुलिस अब क्या जांच कर रही है
गोवा पुलिस अब आरोपी के बैकग्राउंड की गहराई से जांच कर रही है. यह भी देखा जा रहा है कि उसका किसी आपराधिक गिरोह से कोई संबंध तो नहीं. मोबाइल, डिजिटल डेटा और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. हत्या का मकसद अभी पूरी तरह साफ नहीं है.
विदेशी समुदाय में दहशत
इस घटना के बाद गोवा में रहने वाले विदेशी नागरिकों, खासकर रशियन टूरिस्ट्स में डर का माहौल है. अरामबोल और पर्नेम जैसे इलाकों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 17, 2026, 08:40 IST

1 hour ago
